बड़ी खबर: ईंट भट्ठे पर कमरे की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम


अमर उजाला ब्यूरो, बागपत
Published by: कपिल kapil
Updated Mon, 31 Jan 2022 10:07 PM IST

सार

बागपत जिले में तीन बच्चों की दीवार के नीचे दबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

ख़बर सुनें

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में सोमवार को एक बड़ी घटना हो गई। यहां मेरठ-बागपत रोड स्थित सिद्धार्थ भट्टे पर एक कमरे की दीवार गिरने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। उधर, तीन बच्चियों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2022 : शाह के मुजफ्फरनगर दौरे पर टिकी विपक्ष की नजरें, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर उठाया ये मुद्दा

ऐसे हुआ हादसा
बालैनी में मेरठ-बागपत रोड पर चुनमुन होटल के पास ईंट भट्ठे पर कमरे की छत गिरने से दबकर तीन बहनों की मौत हो गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई और उन तीनों को किसी तरह मलबे से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने कमरा जर्जर होने की शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाया है। 

बताया गया कि ईंट भट्ठे पर जलालपुर गांव का यामीन का परिवार रहता है। यामीन अपने परिवार के साथ यहां ईंट पथाई का काम करता है। वह भट्ठे पर बने क्वार्टर में रहता है। सोमवार शाम को एक कमरे में उसकी बेटियां शहरूणा (15), सानिया (11), माहिरा (3 माह) सोई हुई थी। उस कमरे की छत जर्जर होने के कारण अचानक भरभराकर गिर गई, जिसके मलबे के नीचे तीनों बहन दब गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई और अन्य मजदूर भी वहां पहुंच गए। तीनों बहनों को मलबे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2022 : शाह के मुजफ्फरनगर दौरे पर टिकी विपक्ष की नजरें, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर उठाया ये मुद्दा

इसकी सूचना मिलने पर भट्ठा मालिक व बालैनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहां यामीन ने आरोप लगाया कि जिस क्वार्टर में उसका परिवार रहता था, वह काफी जर्जर हो चुका था। इसकी कई बार शिकायत करने के बाद भी उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया गया और यह हादसा हो गया। पुलिस ने वहां से तीनों बहनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बालैनी थाना प्रभारी कुशलेंद्र सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

विस्तार

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में सोमवार को एक बड़ी घटना हो गई। यहां मेरठ-बागपत रोड स्थित सिद्धार्थ भट्टे पर एक कमरे की दीवार गिरने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। उधर, तीन बच्चियों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2022 : शाह के मुजफ्फरनगर दौरे पर टिकी विपक्ष की नजरें, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर उठाया ये मुद्दा

ऐसे हुआ हादसा

बालैनी में मेरठ-बागपत रोड पर चुनमुन होटल के पास ईंट भट्ठे पर कमरे की छत गिरने से दबकर तीन बहनों की मौत हो गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई और उन तीनों को किसी तरह मलबे से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने कमरा जर्जर होने की शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाया है। 

बताया गया कि ईंट भट्ठे पर जलालपुर गांव का यामीन का परिवार रहता है। यामीन अपने परिवार के साथ यहां ईंट पथाई का काम करता है। वह भट्ठे पर बने क्वार्टर में रहता है। सोमवार शाम को एक कमरे में उसकी बेटियां शहरूणा (15), सानिया (11), माहिरा (3 माह) सोई हुई थी। उस कमरे की छत जर्जर होने के कारण अचानक भरभराकर गिर गई, जिसके मलबे के नीचे तीनों बहन दब गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई और अन्य मजदूर भी वहां पहुंच गए। तीनों बहनों को मलबे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2022 : शाह के मुजफ्फरनगर दौरे पर टिकी विपक्ष की नजरें, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर उठाया ये मुद्दा

इसकी सूचना मिलने पर भट्ठा मालिक व बालैनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहां यामीन ने आरोप लगाया कि जिस क्वार्टर में उसका परिवार रहता था, वह काफी जर्जर हो चुका था। इसकी कई बार शिकायत करने के बाद भी उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया गया और यह हादसा हो गया। पुलिस ने वहां से तीनों बहनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बालैनी थाना प्रभारी कुशलेंद्र सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

image Source

Enable Notifications OK No thanks