​दिल्ली में सरकारी नौकरी करने का बड़ा मौका, कई पदों पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन



<p style="text-align: justify;"><span class="gmail_default">​​</span>दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड ने दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली परिवहन निगम सहित कई विभागों में भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट <span class="gmail_default">​​</span>dsssbonline.nic.in पर जाकर 20 अप्रैल 2022 से 9 मई 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट आर्किविस्ट के 6 पद, मैनेजर (सिविल) के 1 पद, शिफ्ट इंचार्ज के 8 पद, मैनेजर (मैकेनिकल) के 24 पद, मैनेजर (ट्रैफिक) के 13 पद, प्रोटेक्शन ऑफिसर के 23 पद, डिप्टी मैनेजर (ट्रैफिक) के 3 पद, पंप ड्राइवर / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिक ड्राइवर / मोटर मैन / इलेक्ट्रिक मिस्त्री के 68 पद, मैनेजर (आईटी) के 1 पद, फिल्टर सुपरवाइजर के 18 पद, मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के 1 पद और बैक्टीरियोलॉजिस्ट के 2 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के अनुसार होगा. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे करें आवेदन</strong></p>
<ul>
<li style="text-align: justify;"><span style="font-size: large;">उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक साइट dsssbonline.nic.in पर जाएं.</span></li>
<li style="text-align: justify;"><span style="font-size: large;">जिन उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, वे पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें.</span></li>
<li style="text-align: justify;"><span style="font-size: large;">फिर जन्मतिथि और पासवर्ड आदि के माध्यम से उम्मीदवार लॉगिन करें.</span></li>
<li style="text-align: justify;"><span style="font-size: large;">आवेदन के लिए मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद उम्मीदवार दस्तावेज अपलोड करें.</span></li>
<li style="text-align: justify;"><span style="font-size: large;">आखिर में आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन शुल्क को जमा करेंगे और अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें.</span></li>
</ul>
<p><strong><span style="font-size: large;"><a title="​​DSSSB Admit Card: बोर्ड ने जारी किए इस भर्ती के एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड" href="https://www.abplive.com/education/dsssb-admit-card-2022-junior-clerk-and-personal-assistant-posts-released-2105351" target="_blank" rel="noopener">​​DSSSB Admit Card: बोर्ड ने जारी किए इस भर्ती के एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड</a></span></strong></p>
<p><strong><span style="font-size: large;"><a title="​​Career: न्यूट्रीशनिस्ट बन युवा कर सकते हैं अच्छी कमाई, यहां है टॉप संस्थानों की लिस्ट" href="https://www.abplive.com/education/career-in-nutritionist-here-is-list-of-top-institutes-click-here-to-know-more-2105334" target="_blank" rel="noopener">​​Career: न्यूट्रीशनिस्ट बन युवा कर सकते हैं अच्छी कमाई, यहां है टॉप संस्थानों की लिस्ट</a></span></strong></p>

Source link

Enable Notifications OK No thanks