राहुल गांधी के ‘केरोसीन’ वाले बयान पर भड़की बीजेपी, बोली- अपरिपक्व नेता भारत की छवि को पहुंचा रहे नुकसान


नई दिल्ली: बीजेपी ने शनिवार को राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपनी नफरत में भारत की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं तथा विदेशी धरती से उनके द्वारा देश के बारे में बार-बार की जा रहीं आलोचनात्मक टिप्पणियां राष्ट्र को धोखा देने के समान हैं.

पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने लंदन में एक सम्मेलन में की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता पर तीखा हमला किया. इस सम्मेलन में राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसने ‘पूरे देश में मिट्टी का तेल छिड़क दिया है और आपको एक चिंगारी की जरूरत है तथा हम बड़ी परेशानी में होंगे.’

भाटिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपनी घोर नफरत में राहुल गांधी भारत के खिलाफ टिप्पणी करते रहे हैं.

उन्होंने कांग्रेस को आगाह किया कि उसे विदेशी धरती पर भारत के बारे में कुछ भी गलत बोलने से बचना चाहिए. भाजपा नेता ने कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के समय से ही कांग्रेस देश में मिट्टी का तेल छिड़कने का काम करती रही है.

राहुल गांधी नकारात्मक बात करते हैं: बीजेपी

भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी ‘‘हताश कांग्रेस के अंशकालिक, अपरिपक्व, असफल नेता’’ हैं जो अक्सर अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर जैसे विदेशी स्थलों से देश के बारे में नकारात्मक बातें करते रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी बार-बार इस तरह की टिप्पणियां करते रहते हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि यह देश को धोखा देने के समान है.’

ब्रिटेन के दौरे पर पहुंचे विपक्षी नेता शुक्रवार को थिंक टैंक ब्रिज इंडिया द्वारा आयोजित ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ सम्मेलन के एक संवाद सत्र में शामिल हुए थे. राहुल गांधी ने सम्मेलन में कहा कि भारत में लोकतंत्र सबकी भलाई के लिए है तथा भारतीय ही एकमात्र ऐसे लोग हैं जिन्होंने लोकतंत्र को इस बेमिसाल तरीक़े से चलाया है. उन्होंने कहा कि यदि भारतीय लोकतंत्र में दरार आती है तो इससे दुनिया के लिए समस्या होगी.

महंगाई के मुद्दे पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा, श्रीलंका से कर दी भारत की तुलना

सम्मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध के बारे में पूछे जाने पर गांधी ने इसकी तुलना लद्दाख में चीन की गतिविधियों से की. उन्होंने भारत की तुलना कथित रूप से पाकिस्तान से भी की. भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी की आदत ही ऐसी है और वह हमेशा पिछली बार से बड़ी गलती करते हैं.

‘राहुल गांधी को विदेश मामलों की समझ नहीं’

भाजपा नेता ने दावा किया कि मोदी के नेतृत्व में एक प्रगतिशील और मजबूत भारत का उदय हो रहा है तथा देश पर्यावरण समेत विभिन्न मुद्दों पर दुनिया को दिशा दिखा रहा है. उन्होंने भारत के कोविड रोधी टीके के निर्यात का भी संदर्भ दिया.

कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गांधी को भारत की तुलना पाकिस्तान से नहीं करनी चाहिए जो अपने अस्तित्व के आधे से अधिक समय से सेना के अधीन रहा है और अस्तित्व के लिए ‘भीख का कटोरा’ लेकर घूमता है.

भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी को भारत की तुलना पाकिस्तान से करते समय सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘भारत महान था, महान है और महान रहेगा.’’ उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि कांग्रेस नेता मोदी से नफरत करते हैं लेकिन उन्हें भारत के खिलाफ बोलने से पहले दो बार सोचना चाहिए.

भाटिया ने दावा किया कि लद्दाख की स्थिति की तुलना रूस-यूक्रेन संघर्ष से करके गांधी ने गलवान में भारतीय सैनिकों के बलिदान का अपमान किया है. उन्होंने कहा, ‘विपक्ष में होने का मतलब यह नहीं है कि नफरत में भारत को नुकसान पहुंचाना चाहिए.’

Tags: PM Modi, Rahul gandhi



Source link

Enable Notifications OK No thanks