BSNL ने की सभी ऑपरेटर्स की छुट्टी! मात्र 49 रुपये में वॉयस कॉलिंग और इंटरनेट समेत 20 दिन की वैधता


नई दिल्ली। भारतीय बाजार में नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियों ने बीते साल जमकर इजाफा किया, जिसके बाद यूजर्स का नेटवर्क इस्तेमाल करना पहले से ज्यादा महंगा हुआ है। उस दौरान सभी निजी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनियां जैसे की एयरटेल (Airtel), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और जियो (Jio)ने प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की थी, लेकिन सिर्फ सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने टैरिफ की कीमतों में इजाफा नहीं किया था। मगर अब BSNL ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमत में इजाफा किया है। जी हां, अब BSNL के प्लान्स भी महंगे हो गए हैं। मगर अब भी अगर तुलना की जाएगी तो सभी कंपनियों के मुकाबले बीएसएनएल के प्लान काफी ज्यादा सस्ते साबित होंगे।

आपको बात दें कि BSNL प्लान्स के सस्ते होने के पीछे की वजह 4G डाटा नहीं होना भी है। जो यूजर्स फास्ट इंटरनेट की चाहत नहीं रखते हैं तो वह BSNL प्लान्स के लिए जा सकते हैं। बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में कई ऐसे प्लान मौजूद हैं जो कि 100 रुपये से कम दाम पर लाभ प्रदान करते हैं। हम आपके लिए ऐसे ही प्लान की जानकारी लेकर आए हैं, जिनमें आपको डाटा और कॉलिंग दोनों के लाभ मिलते हैं। आइए इन प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

BSNL का 49 रुपये वाला प्लान: BSNL के 49 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 20 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में यूजर्स को 100 मिनट वॉयस कॉलिंग के लिए मिलते हैं। डाटा की बात की जाए तो इस प्लान में 1GB डाटा का लाभ मिलता है। इन फ्रीबीज का लाभ आप पूरी वैधता के दौरान कर सकते हैं। आपको बता दें कि बीएसएनएल के प्रीपेड पोर्टफोलियो में यह सबसे किफायती प्लान है जो कि यूजर्स की सिम को एक्टिव रखने की जरूरत को पूरा करता है।

BSNL का 87 रुपये वाला प्लान: BSNL के 87 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 14 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। डाटा की बात की जाए तो इस प्लान में 1GB डाटा का लाभ मिलता है। एसएमएस की बात की जाए तो इस प्लान में कुल 100 SMS मिलते हैं। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में BSNL Hardy Mobile Gaming सर्विस भी मिलती है।

BSNL का 99 रुपये वाला प्लान:
BSNL के 99 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 18 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है। डाटा की बात करें तो इस प्लान में कोई डाटा और एसएमएस का लाभ नहीं मिलता है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में PRBT की सुविधा मिलती है। आपको बता दें कि पहले ये रिचार्ज प्लान 22 दिनों की वैधता के साथ आता था, लेकिन कंपनी ने अब इसकी वैधता कम कर दी है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks