हर दिन टहलने से मोटापा, ब्रेस्ट कैंसर समेत कई बीमारियों का खतरा होता है कम ! जान लीजिए


हाइलाइट्स

वॉक करने से फिजिकल और मेंटल हेल्थ में सुधार होता है.
इसके अलावा जॉइंट पेन समेत कई परेशानियों से राहत मिलती है.

Walking Health Effects: अक्सर आपने सुबह-शाम पार्कों में लोगों को वॉक करते हुए देखा होगा. हर उम्र के लोगों के लिए वॉक करना फायदेमंद होता है. कई बार जब आप डॉक्टर के पास जाते हैं, तब वह भी आपको हर दिन कुछ किलोमीटर वॉक या रनिंग करने की सलाह देते हैं. क्या आप जानते हैं कि आप हर दिन 8 से 10 किलोमीटर तक वाकिंग करके खुद को फिट और तंदुरुस्त रख सकते हैं. शरीर को हेल्दी रखने के लिए फिजिकल एक्टिविटी बेहद जरूरी होती है. आज आपको बता रहे हैं कि वॉकिंग से आपके शरीर को किस तरह के फायदे होते हैं.

वजन बढ़ाने वाले जीन होते हैं कंट्रोल

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की एक रिपोर्ट के मुताबिक हर दिन वॉक करने से हमारे शरीर में वजन बढ़ाने वाले जीन के प्रभाव को कम किया जा सकता है. हार्वर्ड के शोधकर्ताओं ने 12,000 से अधिक लोगों पर की गई स्टडी में पाया कि जो लोग हर दिन 1 घंटे ब्रिस्क वॉक यानी तेजी से टहलते हैं, उनके शरीर में मोटापा बढ़ाने वाले जीन का असर आधा रह जाता है. अगर आप ज्यादा चॉकलेट खाते हैं, तो हर दिन 15 मिनट की वॉक आपकी इस इच्छा को कम कर सकती है. हालिया शोध इस बात की पुष्टि करते हैं कि पैदल चलने से विभिन्न प्रकार के शुगर वाले स्नैक्स का सेवन कम हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः फिजिकल और मेंटल हेल्थ बिगाड़ सकता है ज्यादा ‘तनाव’, ऐसे करें बचाव

ब्रेस्ट कैंसर का खतरा होता है कम

हर दिन घूमने और फिजिकल एक्टिविटी करने से महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम कम होता है. कई रिसर्च में यह सामने आ चुका है कि फिजिकल एक्टिविटी ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम करती हैं. अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के एक अध्ययन ने पाया कि जो महिलाएं सप्ताह में सात या इससे अधिक घंटे वॉक करती हैं, उनमें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा उन लोगों की तुलना में 14% कम होता है, जो प्रति सप्ताह 3 घंटे या उससे कम चलती हैं.

जोड़ों का दर्द होता है कम

हर दिन वॉक और फिजिकल एक्टिविटी करने से जॉइंट पेन कम किया जा सकता है. कई अध्ययनों में पाया गया है कि वॉक से गठिया से संबंधित दर्द कम हो जाता है और सप्ताह में करीब 9-10 किलोमीटर चलने से भी गठिया को बनने से रोका जा सकता है. जो लोग अर्थराइटिस की समस्या से जूझ रहे हैं, उनके लिए वॉक करना काफी फायदेमंद होता है.

यह भी पढ़ेंः क्या ज्यादा स्क्रीन देखने से आंखों पर लग सकता है चश्मा? एक्सपर्ट से जानें

इम्यूनिटी होती है मजबूत 

वॉक करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी मजबूत होती है. 1,000 से अधिक पुरुषों और महिलाओं के एक अध्ययन में पाया गया कि जो लोग दिन में कम से कम 20 मिनट, सप्ताह में कम से कम 5 दिन वह करते हैं, वे सप्ताह में एक बार या उससे कम व्यायाम करने वालों की तुलना में 43% कम बीमार हुए. अगर वे बीमार हुए, तो यह बीमारियों के लक्षण हल्के थे.

Tags: Fitness, Health, Lifestyle

image Source

Enable Notifications OK No thanks