समपार फाटक बनाने को लेकर ट्रेनों के समय में परिवर्तन, इन गाड़ियों का बदला टाइम…


छपरा. सोनपुर मंडल के छपरा ग्रामीण-सोनपुर रेल सेक्शन के बीच समपार फाटक (ग्रेड क्रॉसिंग) कार्य के मद्देनजर रनिंग लाइन में प्री कास्ट बॉक्स (एलएचएस), अप एवं डाउन लाइन्स में प्रदान करने के लिए दिनांक 17 मई, 24 मई, 31 मई और 7 जून को ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक कर दिया जाएगा. इसके फलस्वरूप ट्रेनों के परिचालन में नियमानुसार बदलाव (Train Timing Change) किया गया है जिसके तहत कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द (Train Cancel) रहेगा और कुछ ट्रेनों को परिवर्तित समय से चलाया जाएगा.

रद्द की गई ट्रेनें

1. ट्रेन नंबर 05247/48 (सोनपुर-छपरा-सोनपुर) दिनांक 17 मई, 24 मई, 31 मई एवं 7 जून को रद्द रहेगी
2. 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस दिनांक 17 मई, 24 मई, 31 मई एवं 7 जून को रद्द रहेगी
3. 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस दिनांक 18 मई, 25 मई, 1 जून एवं 8 जून को रद्द रहेगी
4. 04651 (जयनगर-अमृतसर) क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 17 मई, 24 मई, 31 मई एवं 7 जून को रद्द रहेगी
5. ट्रेन नंबर 04652 (अमृतसर-जयनगर) क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 20 मई, 27 मई, 3 जून एवं 10 जून को रद्द रहेगी

परिवर्तित समय से चलने वाली ट्रेनें

1. ट्रेन नंबर 11123 ग्वालियर-बरौनी दिनांक 16 मई, 23 मई, 30 मई एवं 06 जून को ग्वालियर स्टेशन से 210 मिनट विलंब से खुलेगी
2. ट्रेन नंबर 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस दिनांक 16 मई, 23 मई एवं 30 मई को कटिहार जंक्शन से 150 मिनट विलंब से खुलेगी एवं 6 जून को कटिहार जंक्शन से 190 मिनट विलंब से खुलेगी
3. ट्रेन नंबर 15651 लोहित एक्सप्रेस, गुवाहाटी स्टेशन से दिनांक 16 मई, 23 मई एवं 30 मई को 90 मिनट विलंब से खुलेगी एवं 6 जून को गुवाहाटी जंक्शन से 150 मिनट विलंब से खुलेगी. उपरोक्त जानकारी सोनपुर रेल मंडल के पीआरओ रंजीत कुमार सिंह ने दी.

Tags: Bihar News in hindi, Chhapra News, Indian Railways, Train Cancel



Source link

Enable Notifications OK No thanks