Indian Railways: घर से निकलने के पहले देख लें रेलवे की पूरी लिस्ट, कई ट्रेनें रद्द, तो कई के रूट में बदलाव


पटना. उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी के मध्य तीहरी लाईन की कमीशनिंग हेतु प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नन-इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर यहां से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया था, जिसे अब निम्नानुसार आगे बढ़ाया जा रहा है.

रद्द की गई ट्रेनें
1. 04193/04194 प्रयागराज जंक्शन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज जंक्शन. मेमू 14.03.2022 तक
2. 02396 अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस 04 एवं 11 मार्च, 2022 को
3. 02395 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर एक्सप्रेस 02 एवं 09 मार्च, 2022 को
4. 22806 आनंद विहार टर्मिनस-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 07 एवं 14 मार्च 2022 को
5. 22805 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 05 एवं 12 मार्च 2022 को
6. 09447 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल 02 एवं 09 मार्च 2022 को
7. 09448 पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल 04 एवं 11 मार्च 2022 को
8. 09065  सूरत-छपरा फेस्टिवल स्पेशल 07 मार्च 2022 को
9. 09066 छपरा-सूरत फेस्टिवल स्पेशल 09 मार्च 2022 को
10. 06509 बंगलोर सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल 07 मार्च 2022 को
11. 06510 बंगलोर सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल 09 मार्च 2022 को
12. 01665 रानी कमलापति (भोपाल)-अगरतल्ला एक्सप्रेस 03 एवं 10 मार्च 2022 को
13. 01666 अगरतल्ला-रानी कमलापति (भोपाल) एक्सप्रेस 06 एवं 13 मार्च 2022 को
14. 12389 गया-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 06 एवं 13 मार्च 2022 को
15. 12390 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-गया एक्सप्रेस 08 एवं 15 मार्च 2022 को
16. 22198 वी.लक्ष्मीबाई-कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस 04 एवं 11 मार्च 2022 को
17. 22197 कोलकाता-वी.लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट एक्सप्रेस 06 एवं 13 मार्च 2022 को
18. 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 10 मार्च, 2022 तक
19. 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 11 मार्च, 2022 तक
20. 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस 07 मार्च, 2022 को
21. 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस 08 मार्च, 2022 को
22. 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 13 मार्च, 2022 तक
23. 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 14 मार्च, 2022 तक
24. 15658 कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस 13 मार्च, 2022 तक
25. 15657 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस 15 मार्च, 2022 तक

परिचालन के दिनों में कमी कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
1. राजेन्द्र नगर से प्रस्थान करने वाली 12393 राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक बुधवार अर्थात दिनांक 02 एवं 09 मार्च, 2022 को रद्द रहेगा
2. नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12394 नई दिल्ली-राजेन्द्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार अर्थात दिनांक 03 एवं 10 मार्च, 2022 को रद्द रहेगा
3. गया से प्रस्थान करने वाली 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक सोमवार अर्थात दिनांक 07 एवं 14 मार्च, 2022 को रद्द रहेगा
4. नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार अर्थात दिनांक 08 एवं 15 मार्च, 2022 को रद्द रहेगा
5. आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 22406 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक बुधवार अर्थात दिनांक 02 एवं 09 मार्च, 2022 को रद्द रहेगा
6. भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 22405 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार अर्थात दिनांक 03 एवं 10 मार्च, 2022 को रद्द रहेगा
7. भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस विक्रमशिला एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार अर्थात दिनांक 03, 08, एवं 10 मार्च, 2022 को रद्द रहेगा
8. आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12368 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार अर्थात दिनांक 02, 04, 09 एवं 11 मार्च, 2022 को रद्द रहेगा
9. आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12506 आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार अर्थात दिनांक 04, 06, 08, 11, 13 एवं 15 मार्च, 2022 को रद्द रहेगा
10. कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 12505 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार अर्थात दिनांक 02, 04, 06, 09, 11 एवं 13 मार्च, 2022 को रद्द रहेगा

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें
1. दिनांक 13.03.2022 तक जोधपुर/बीकानेर से प्रस्थान करने वाली 12308/22308 जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी
2. दिनांक 14.03.2022 तक आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12816 आनंद विहार टर्मिनस-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जंक्शन- प्रयागराज रामबाग- पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी
3. दिनांक 13.03.2022 तक हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-जंघई जंक्शन-प्रयाग जक्शन-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलेगी
4. दिनांक 13.03.2022 तक नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जंक्शन-प्रयाग जंक्शन-जंघई जंक्शन-पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
1. दिनांक 06 एवं 13 मार्च, 2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12546 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 30 मिनट नियंत्रित की जाएगी
2. दिनांक 05 एवं 12 मार्च, 2022 को ग्वालियर से प्रस्थान करने वाली 12176 ग्वालियर-हावड़ा एक्सप्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी
3. दिनांक 04 एवं 11 मार्च, 2022 को आगरा कैंट से प्रस्थान करने वाली 20976 आगरा कैंट-हावड़ा एक्सप्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 30 मिनट नियंत्रित की जाएगी
4. दिनांक 07 मार्च, 2022 को मथुरा जं. से प्रस्थान करने वाली 12178 मथुरा जं.-हावड़ा एक्सप्रेस मानिकपुर एवं इरादतगंज के मध्य 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी
5. दिनांक 02, 04, 06, 09, 11 एवं 13 मार्च, 2022 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी
6. दिनांक 04 एवं 11 मार्च, 2022 को पूर्णा से प्रस्थान करने वाली 17610 पूर्णा-पटना जं. एक्सप्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 30 मिनट नियंत्रित की जाएगी
7. दिनांक 07 एवं 14 मार्च, 2022 को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 22913 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी
8. दिनांक 10 एवं 12 मार्च, 2022 को पाटलिपुत्र से प्रस्थान करने वाली 12142 पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-करचना के मध्य 60 मिनट नियंत्रित की जाएगी
9. दिनांक 14 मार्च, 2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-करचना के मध्य 120 मिनट नियंत्रित की जाएगी
10. दिनांक 14 मार्च, 2022 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 13202 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 90 मिनट नियंत्रित की जाएगी
11. दिनांक 14 मार्च, 2022 तक गोंदिया से प्रस्थान करने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 90 मिनट नियंत्रित की जाएगी

आपके शहर से (पटना)

  • Indian Railways: घर से निकलने के पहले देख लें रेलवे की पूरी लिस्ट, कई ट्रेनें रद्द, तो कई के रूट में बदलाव

    Indian Railways: घर से निकलने के पहले देख लें रेलवे की पूरी लिस्ट, कई ट्रेनें रद्द, तो कई के रूट में बदलाव

  • बगहा: 3 दोस्तों ने अवैध हथियारों के साथ ली सेल्फी, तस्वीरें वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस

    बगहा: 3 दोस्तों ने अवैध हथियारों के साथ ली सेल्फी, तस्वीरें वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस

  • पटना में LIC एजेंट ने शादी का झांसा देकर युवती से किया रेप, 2 बार जबरन करवाया अबॉर्शन

    पटना में LIC एजेंट ने शादी का झांसा देकर युवती से किया रेप, 2 बार जबरन करवाया अबॉर्शन

  • अंधेरी रातों में, सुनसान राहों पर साड़ी पहनकर लूटने निकलता है क्रिमिनल गैंग, Highway पर रहें अलर्ट

    अंधेरी रातों में, सुनसान राहों पर साड़ी पहनकर लूटने निकलता है क्रिमिनल गैंग, Highway पर रहें अलर्ट

  • अनोखी शादी: पड़ोस की लड़की से प्यार, किडनैपिंग केस, युवती गई रिमांड होम, छूटी तो लड़का गया जेल... जानें पूरा मामला

    अनोखी शादी: पड़ोस की लड़की से प्यार, किडनैपिंग केस, युवती गई रिमांड होम, छूटी तो लड़का गया जेल… जानें पूरा मामला

  • Bihar Assembly Budget Session: CM नीतीश कुमार ने गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां, विपक्ष को भी दी नसीहत

    Bihar Assembly Budget Session: CM नीतीश कुमार ने गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां, विपक्ष को भी दी नसीहत

  • मंत्रोच्चार के बीच महादेव पूजा में लीन दिखीं तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल उर्फ राजश्री, देखिये Viral Video

    मंत्रोच्चार के बीच महादेव पूजा में लीन दिखीं तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल उर्फ राजश्री, देखिये Viral Video

  • Bihar: BJP विधायक के मुस्लिमों पर बयान से सियासत गर्म, RJD ने CM नीतीश की 'चुप्पी' पर उठाया सवाल

    Bihar: BJP विधायक के मुस्लिमों पर बयान से सियासत गर्म, RJD ने CM नीतीश की ‘चुप्पी’ पर उठाया सवाल

  • SHSB Bihar Recruitment 2022: हेल्थ विभाग में 4050 पदों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका कल, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

    SHSB Bihar Recruitment 2022: हेल्थ विभाग में 4050 पदों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका कल, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

  • मधुबनी: घर में डाका न डाल सके, तो जलाया बेडरूम का दरवाजा, CCTV में कैद लुटेरों की करतूत

    मधुबनी: घर में डाका न डाल सके, तो जलाया बेडरूम का दरवाजा, CCTV में कैद लुटेरों की करतूत

  • बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के लिए 4 अप्रैल को होगा चुनाव, 7 अप्रैल को आएंगे नतीजे

    बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के लिए 4 अप्रैल को होगा चुनाव, 7 अप्रैल को आएंगे नतीजे

Tags: Bihar News in hindi, Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, PATNA NEWS, Train Cancelled



Source link

Enable Notifications OK No thanks