चेतेश्वर पुजारा ने की धमाकेदार वापसी, करियर का 51वां शतक जड़ा और 17 हजार रन भी पूरे, VIDEO


लंदन. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म में चल रहे हैं. इस कारण वे टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं. लेकिन अब उन्होंने शानदार वापसी के संकेत दे दिए हैं. काउंटी चैंपियनशिप (County Championship Division Two) के एक मुकाबले में उन्होंने ससेक्स की ओर से खेलते हुए शानदार शतक जड़ा. यह उनका काउंटी सीजन का पहला मैच है. वे टीम की हार को भी टालने में जुटे हुए हैं. उनकी पारी इसलिए भी अहम है, क्योंकि भारतीय टीम को जुलाई में इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच खेलना है. यदि पुजारा वहां अपने इस प्रदर्शन को बनाए रखते हैं, तो उनकी टीम में एक बार फिर से वापसी हो सकती है.

4 दिवसीय मुकाबले के चौथे और अंतिम दिन रविवार को समाचार लिखे जाने तक ससेक्स ने दूसरी पारी में डर्बीशायर के खिलाफ 2 विकेट पर 391 रन बना लिए हैं. टीम फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. टीम पहली पारी में सिर्फ 174 रन बना सकी थी. वहीं डर्बीशायर ने पहली पारी 8 विकेट पर 505 रन बनाकर घोषित कर दी थी. अभी 53 ओवर का खेल बाकी है और ससेक्स को 60 रन की बढ़त मिल चुकी है. यानी टीम एक तरह से मैच ड्रॉ करने की ओर से बढ़ रही है. पुजारा 271 गेंद पर 121 रन बनाकर खेल रहे हैं. 21 चौके जड़े हैं. उनके साथ टॉम हेंस 213 रन बनाकर डटे हुए हैं. दोनों अब तक तीसरे विकेट के लिए नाबाद 246 रन जोड़ चुके हैं.

पुजारा जड़ चुके हैं तिहरा शतक

चेतेश्वर पुजारा का यह फर्स्ट क्लास करियर का 51वां शतक है. इस मैच से पहले उन्होंने 226 मैच की 374 पारियों में 51 की औसत से 16948 रन बनाए थे. यानी इस तरह से उनके 17 हजार रन भी पूरे हो गए हैं. 50 शतक और 70 अर्धशतक लगाया था. औसत 51 का था. 352 रन की बेस्ट पारी भी खेली है. उन्होंने भारत की ओर से टेस्ट में 95 मैच में 44 की औसत से 6713 रन बना चुके हैं. 18 शतक और 32 अर्धशतक लगाया है. यानी 50 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं. नाबाद 206 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है.

IPL 2022: दिनेश कार्तिक को मैच से पहले मिला था खास मैसेज, जुड़वा बच्चों से बात की और फिर…

हालांकि टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा जनवरी 2019 के बाद से शतक नहीं लगा सके हैं. इस कारण उन्हें और अजिंक्य रहाणे को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में मौका नहीं मिला था. अंतिम टेस्ट सीरीज उन्होंने साउथ अफ्रीका में खेली थी. वे 6 में से सिर्फ एक पारी में 50 से अधिक रन बना सके थे.

Tags: BCCI, Cheteshwar Pujara, County cricket, Team india



image Source

Enable Notifications OK No thanks