CM नीतीश बोले- विधान परिषद के नतीजे चौंकाने वाले, बोचहां उपचुनाव में जीत का किया दावा


पटना. बिहार विधान परिषद चुनाव के नतीजों (Bihar BLC Election Result) से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) खुश है. तो वहीं, जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) को तीसरे नंबर पर रहने से निराशा हाथ लगी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में चुनाव नतीजों को चौंकाने वाला बताया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधान परिषद चुनाव में कैसे वोटिंग होती है, सभी जानते हैं. इस चुनाव में आम जनता वोट नहीं करती. कुछ वैसे स्थानों पर जहां के उम्मीदवारों ने आश्वस्त किया था कि जीत पक्की होगी, वहां हार हुई. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि विधान परिषद चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हैं.

नीतीश कुमार ने कहा कि जब हमारा आरजेडी के साथ गठबंधन था तो बीजेपी की ज्यादा सीटों पर जीत हुई थी. बता दें कि विधान परिषद के हुए चुनाव में बीजेपी के खाते में सात सीटे आई हैं. वहीं, आरजेडी छह सीटें जीत कर दूसरे स्थान पर है. जेडीयू पांच सीटों के साथ तीसरे स्थान पर आई है. एनडीए गठबंधन को कुल 12 सीट हासिल हुईं हैं, लेकिन पिछले चुनाव के मुकाबले उसे नुकसान हुआ है.

बोचहां उपचुनाव को लेकर आश्वस्त दिखे CM नीतीश 
बिहार विधान परिषद चुनाव के बाद अब 16 अप्रैल को मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. बोचहां सीट पर बीजेपी और आरजेडी के बीच सीधी लड़ाई है. वहीं, वीआईपी भी अपनी इस वर्तमान सीट पर जोर आजमाइश कर रही है. सीएम नीतीश कुमार ने बोचहां उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि बोचहां में 10 अप्रैल को प्रचार करने के लिए जा रहा हूं. यहां हमारी (एनडीए) जीत पक्की होगी.

वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार नौ अप्रैल को मुजफ्फरपुर के मुशहरी पंहुच कर अपनी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.

बोचहां उपचुनाव को लेकर बीजेपी और आरजेडी दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. देखना दिलचस्प होगा कि यहां जीत कमल खिलता है या लालटेन अपना प्रकाश डालेगा.

आपके शहर से (पटना)

  • सबसे बड़ा सवाल- सम्राट अशोक की जयंती मनाने की शुरुआत किसने की? जानें CM नीतीश कुमार का जवाब

    सबसे बड़ा सवाल- सम्राट अशोक की जयंती मनाने की शुरुआत किसने की? जानें CM नीतीश कुमार का जवाब

  • लालू नहीं नीतीश से प्रभावित हैं RJD प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे, क्‍या होगा उनका अगला कदम?

    लालू नहीं नीतीश से प्रभावित हैं RJD प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे, क्‍या होगा उनका अगला कदम?

  • बिना रुके बिना थके 40 वर्षों से इस मंदिर में चल रहा रामायण पाठ, 1 साल की है एडवांस बुकिंग

    बिना रुके बिना थके 40 वर्षों से इस मंदिर में चल रहा रामायण पाठ, 1 साल की है एडवांस बुकिंग

  • ब्‍वॉयफ्रेंड ने शादी से किया इनकार तो गर्लफ्रेंड और 5 सहेलियों ने उठाया खौफनाक कदम, गांव में मचा कोहराम

    ब्‍वॉयफ्रेंड ने शादी से किया इनकार तो गर्लफ्रेंड और 5 सहेलियों ने उठाया खौफनाक कदम, गांव में मचा कोहराम

  • Patna Traffic Alert: रामनवमी को लेकर पटना ट्रैफिक में व्‍यापक बदलाव, रेलवे जंक्‍शन नहीं जा सकेंगे वाहन

    Patna Traffic Alert: रामनवमी को लेकर पटना ट्रैफिक में व्‍यापक बदलाव, रेलवे जंक्‍शन नहीं जा सकेंगे वाहन

  • Homeguard Recruitment: 13 साल बाद होमगार्ड जवानों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, 517 पदों के लिए 25000 आवेदन

    Homeguard Recruitment: 13 साल बाद होमगार्ड जवानों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, 517 पदों के लिए 25000 आवेदन

  • उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले पर छपरा में पथराव, 2 गाड़ियां क्षतिग्रस्त

    उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले पर छपरा में पथराव, 2 गाड़ियां क्षतिग्रस्त

  • पत्नी करती थी मोबाइल पर किसी और से बात, चाकू गोदकर कर दी हत्या, पति ने की खुदकुशी की कोशिश

    पत्नी करती थी मोबाइल पर किसी और से बात, चाकू गोदकर कर दी हत्या, पति ने की खुदकुशी की कोशिश

  • बिहार में कैसे जूनियर से सीनियर बनी BJP, विधानसभा के बाद MLC चुनाव में भी लहराया परचम

    बिहार में कैसे जूनियर से सीनियर बनी BJP, विधानसभा के बाद MLC चुनाव में भी लहराया परचम

  • OPINION: बिहार की राजनीति में बदले समीकरण, भूमिहारों के हाथ में लालटेन, पंजे को ब्राह्मणों का साथ

    OPINION: बिहार की राजनीति में बदले समीकरण, भूमिहारों के हाथ में लालटेन, पंजे को ब्राह्मणों का साथ

Tags: Bihar Legislative Council, Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish Kumar



Source link

Enable Notifications OK No thanks