एक्‍ट्रेस रत्ना पाठक शाह का करवाचौथ पर विवादास्‍पद बयान- शिक्षित औरतें नहीं करतीं ये पागलपन


बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह की पत्नी और दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह हिंदू त्योहार करवा चौथ पर अपने स्टेटमेंट को लेकर काफी ट्रोल हो गईं। बता दें कि, करवा चौथ विवाहित हिंदू महिलाओं का मनाया जाने वाला एक त्योहार है, जिसमें वे सूर्योदय से चंद्रोदय तक उपवास रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं। रत्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि इक्कीसवीं सदी में महिलाएं करवा चौथ जैसे रीति-रिवाजों का पालन कर रही हैं। उन्होंने इसे ‘भयावह’ करार दिया।

ट्रोलर्स के निशाने पर रत्ना
अपने इस स्टेटमेंट को लेकर रत्ना (Ratna Pathak) लोगों के निशाने पर आ गईं। सोशल मीडिया पर उनकी खिल्ली तो उड़ी ही। साथ ही यूजर्स ने अलग-अलग तरीकों से उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया। एक यूजर ने इसकी तुलना हिजाब पहनने वाली मुस्लिम महिलाओं से की और ट्वीट किया- हिजाब पहनने वाली आधुनिक महिलाओं को ‘पसंद की स्वतंत्रता’ है। लेकिन करवा चौथ कर रही आधुनिक महिलाएं ‘भयावह’ हैं !! कहां से लाते हो इतना दोगलापन।


यूजर्स की भावनाएं आहत
एक यूजर ने लिखा- मेरे विश्वास पर टिप्पणी करने वाले लोग भयावह हैं। मैं करवाचौथ करती हूं क्योंकि मैं एक स्वतंत्र देश में रहती हूं, जहां मैं जो मानती हूं उसका पालन कर सकती हूं। मैं एक आधुनिक महिला हूं क्योंकि मैं दूसरों के बारे में निर्णय नहीं लेती हूं। मैं एक बुद्धिमान महिला भी हूं क्योंकि मैं मेरे अधिकारों को जानती हूं। केवल यही नहीं, और भी कई कॉमेंट्स आएं, जिसमें रत्ना को गलत ठहराया गया।

मॉडर्न और शिक्षित औरतें नहीं करतीं करवाचौथ?
पिंकविला से बात करते हुए रत्ना ने कहा था, ‘किसी ने मुझसे पिछले साल पहली बार पूछा कि क्या मैं करवा चौथ का व्रत रख रही हूं। मैंने कहा, ‘क्या मैं पागल हूं?’ क्या यह भयावह नहीं है कि मॉडर्न और शिक्षित महिलाएं करवा चौथ करती हैं, पति के जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं ताकि उनकी उम्र लंबी हो? भारतीय संदर्भ में विधवा एक भयानक स्थिति है, है ना? तो इसका मतलब क्या कि कुछ भी करो जो मुझे विधवापन से दूर रखता है। सच में? 21वीं सदी में हम इस तरह की बात कर रहे हैं? शिक्षित महिलाएं ऐसा कर रही हैं।’

देश रूढ़िवादी बन रहा है…
सुपरहिट टेलीविजन सिटकॉम ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में माया साराभाई की भूमिका निभाने के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस ने में यह भी कहा था कि कैसे भारत एक ‘अत्यंत रूढ़िवादी समाज’ में बदल रहा है और सवाल किया कि क्या हम सऊदी अरब की तरह बनना चाहते हैं या नहीं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks