Coronavirus in Delhi: दिल्ली में डराने लगी कोरोना की रफ्तार, 1375 नए मरीज मिले, सक्रिय मामले 3600 के पार


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Wed, 15 Jun 2022 07:12 PM IST

ख़बर सुनें

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती नजर आ रही है। बुधवार को 1375 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही पॉजिटिविटी दर 7.1 फीसदी हो गई है। इस समय राजधानी में 3643 सक्रिय मामले हैं। इससे पहले मंगलवार को 1118 मरीज मिले थे। राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने के बीच जिले स्तर पर प्रशासन सतर्क हो गया है। इस कड़ी में जिले स्तर पर कोरोना टेस्ट बढ़ाने के साथ-साथ होम आइसोलेशन के मामलों की निगरानी, कांटेक्ट ट्रेसिंग व दवाइयों का स्टॉक किया जाएगा। 

 

पश्चिमी जिले में तैनात एक सरकारी डॉक्टर के मुताबिक, जिले के सभी जन स्वास्थ्य केंद्रों को होम आइसोलेशन मामलों की निगरानी के लिए तैनात टीमों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इससे संबंधित रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं, कोविड दवाओं के उपलब्ध स्टॉक पर भी जानकारी मांगी गई है। अधिकारी ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमित होने से पहले संक्रमित का यात्रा इतिहास, कार्यालय और वे सभी क्षेत्र जहां रोगी तीन से चार बार गया था आदि के संबंध में भी जानकारी लेनी होगी। अधिकारी ने कहा कि ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा शामिल वाले बिस्तरों को लेकर भी समीक्षा की गई है।

 

मामलों में वृद्धि को देखते हुए अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं। पहले कम जोखिम वाले संपर्कों का परीक्षण नहीं किया जा रहा था, लेकिन अब उन लोगों का भी परीक्षण किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व जिले के एक प्रशासनिक अधिकारी के मुताबिक, प्रशासन अलर्ट मोड पर है और स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है।

विस्तार

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती नजर आ रही है। बुधवार को 1375 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही पॉजिटिविटी दर 7.1 फीसदी हो गई है। इस समय राजधानी में 3643 सक्रिय मामले हैं। इससे पहले मंगलवार को 1118 मरीज मिले थे। राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने के बीच जिले स्तर पर प्रशासन सतर्क हो गया है। इस कड़ी में जिले स्तर पर कोरोना टेस्ट बढ़ाने के साथ-साथ होम आइसोलेशन के मामलों की निगरानी, कांटेक्ट ट्रेसिंग व दवाइयों का स्टॉक किया जाएगा। 

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks