Covid-19 Daily Updates: बीते 24 घंटे में 1938 नए केस, 67 की मौत, अब देश में 22427 एक्टिव केस


नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बीते 2 दिनों से मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कल की तुलना में आज कोरोना संक्रमण के नए मामलों में 160 की वृद्धि हुई है. बीते दिन भी कोरोना के नए पाॅजिटिव केस कुछ बढ़कर आए थे और मौतों में भी इजाफा दर्ज किया गया था. हालांकि, देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट जारी है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1938 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि, 67 लोगों की मौत हुई है. इसी दौरान देशभर में कोरोना के 2531 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. इससे पहले 23 मार्च को देश में कोरोना संक्रमण के 1778 नए केस दर्ज किए गए थे और 62 लोगों की मौत हुई थी. देश में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 22,427 है.

डेली पॉजिटिविटी रेट 0.29% है, अब तक भारत में 4,30,14,687 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, इनमें से 4,24,75,588 लोग कोरोना सक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. वहीं 5,16,672 लोगों की मौत हुई है. देशभर में 23 मार्च को 31,81,809 वैक्सीन की डोज दी गईं. अब तक भारत में कुल 180,40,28,891 कोविड वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.

भारत में 23 मार्च को कोरोना के 6,61,954 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें सिर्फ 1938 सैंपल्स कोविड पॉजिटिव पाए गए. अब तक देश में कुल 78,49,52,800 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इस बीच भारत सरकार 18+ आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज देने पर विचार कर रही है. देश में 12 से 15 आयु वर्ग का टीकाकरण चल रहा है.

Tags: Coronavirus, COVID 19, India covid vaccination drive



Source link

Enable Notifications OK No thanks