Kerala: फ्लाइट में सीएम विजयन पर हमले का आरोप, सीपीएम ने DGCA को लिखा पत्र; कांग्रेस ने जारी किया वीडियो


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Tue, 14 Jun 2022 10:00 AM IST

ख़बर सुनें

सोना तस्करी मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस लगातार उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। अब सामने आया है कि फ्लाइट में विजयन पर हमला भी किया गया। सीपीएम नेता व सांसद डॉ. वी सिवादासन ने नागर विमानन महानिदेशक(DGCA) को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। 

सीपीएम नेता ने आरोप लगाया है कि 13 जून को कन्नूर से तिरुवनंतपुरम जा रही फ्लाइट में सीएम विजयन के खिलाफ नारेबाजी की गई। इसके बाद उन पर हमला भी हुआ। उन्होंने हमले की जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

कुछ युवाओं ने की थी नारेबाजी
जानकारी के मुताबिक, 13 जून को हवाई यात्रा के दौरान फ्लाइट के अंदर कुछ युवाओं ने केरल के सीएम के खिलाफ नारेबाजी की थी। सीपीएम नेता ने डीजीसीए को लिखे पत्र में कहा, फ्लाइट के अंदर सुरक्षा के बंदोबस्त पर्याप्त नहीं थे और नियमों का उल्लंघन किया गया। आरोप है कि नारेबारी कर रहे युवाओं ने विजयन को घेर लिया था। 

सामने आया नारेबाजी का वीडियो
13 जून को फ्लाइट के अंदर जो कुछ हुआ, उसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ। केरल कांग्रेस ने इस घटना का एक वीडियो पोस्ट किया है। कुछ युवाओं को फ्लाइट के अंदर नारेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद सीपीएम नेता उन्हें धक्का देते हैं, जिससे युवा वहीं गिर जाते हैं। केरल कांग्रेस ने ट्विटर हैंडल पर लिखा, वरिष्ठ नेता ईपी जयराजन ने सीएम के खिलाफ नारे लगाने वाले युवाओं से मारपीट की। देखें मार्क्सवादी किस तरह अपने खिलाफ असहमति से निपटते हैं। आगे लिखा, सोना तस्करी मामले में मुख्यमंत्री का चेहरा बेनकाब हो चुका है। 

विस्तार

सोना तस्करी मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस लगातार उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। अब सामने आया है कि फ्लाइट में विजयन पर हमला भी किया गया। सीपीएम नेता व सांसद डॉ. वी सिवादासन ने नागर विमानन महानिदेशक(DGCA) को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। 

सीपीएम नेता ने आरोप लगाया है कि 13 जून को कन्नूर से तिरुवनंतपुरम जा रही फ्लाइट में सीएम विजयन के खिलाफ नारेबाजी की गई। इसके बाद उन पर हमला भी हुआ। उन्होंने हमले की जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

कुछ युवाओं ने की थी नारेबाजी

जानकारी के मुताबिक, 13 जून को हवाई यात्रा के दौरान फ्लाइट के अंदर कुछ युवाओं ने केरल के सीएम के खिलाफ नारेबाजी की थी। सीपीएम नेता ने डीजीसीए को लिखे पत्र में कहा, फ्लाइट के अंदर सुरक्षा के बंदोबस्त पर्याप्त नहीं थे और नियमों का उल्लंघन किया गया। आरोप है कि नारेबारी कर रहे युवाओं ने विजयन को घेर लिया था। 

सामने आया नारेबाजी का वीडियो

13 जून को फ्लाइट के अंदर जो कुछ हुआ, उसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ। केरल कांग्रेस ने इस घटना का एक वीडियो पोस्ट किया है। कुछ युवाओं को फ्लाइट के अंदर नारेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद सीपीएम नेता उन्हें धक्का देते हैं, जिससे युवा वहीं गिर जाते हैं। केरल कांग्रेस ने ट्विटर हैंडल पर लिखा, वरिष्ठ नेता ईपी जयराजन ने सीएम के खिलाफ नारे लगाने वाले युवाओं से मारपीट की। देखें मार्क्सवादी किस तरह अपने खिलाफ असहमति से निपटते हैं। आगे लिखा, सोना तस्करी मामले में मुख्यमंत्री का चेहरा बेनकाब हो चुका है। 





Source link

Enable Notifications OK No thanks