Current Affairs: ये हैं 16 फरवरी से जुड़े करंट अफेयर्स


21वीं सदी की दुनिया बेहद हाई-टेक और फास्ट है ऐसे में करंट खबरों से खुद को जोड़ कर रखना बेहद जरूरी हो जाता है। ये करंट अफेयर्स हमें ट्रेंड से जोड़े तो रखते ही हैं साथ ही प्रतियोगिताओं के लिए तैयार भी करता है। करंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का महत्वपूर्ण भाग होता और लगभग हर परीक्षा में पूछा भी जाता है। परीक्षा की तयारी करने वाले छात्र और कॉमन छात्र दोनों के लिए ही ये बेहद जरूरी है। आज हम लेकर आएं हैं 16 फरवरी 2022 से जुड़ी देश और विदेश की वो घटनाएं जो आपको पता होनी चाहिए।

देश
1. देश के मशहूर म्यूजिक कम्पोजर बप्पी लहरी का 69 वर्ष की आयु में स्लीप एपनिया के कारण मृत्यु हो गई। उनका अंतिम संस्कार 16 फरवरी की सुबह किया गया।
2. गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हुई घटना के दोषी अभिनेता दीप सिद्दधू की सोनीपत के पास सड़क हादसे में 15 फरवरी को मौत हो गई।
3. जाने माने कन्नड़ कवि चन्नावीरा ने धरवड़ के एक प्राइवेट अस्पाल में अपनी अंतिम सांसे ली।
4. असम राज्य शहरों, नगरों और गावों के नाम बदलने के लिए एक सुझाव मांगने के लिए एक पोर्टल को लॉन्च करेगा।
5. आरीफ ख़ान के Salalom Event के खत्म होने के साथ ही भारत का ‘बिजिंग विंटर ओलंपिक 2022 कैंपेन’ भी खत्म हो गया है।
6. आईआईटी बॉम्बे के प्रेफेसर रंगर बैनर्जी ने आईआईटी दिल्ली के नए डायरेक्टर के रूप में जिम्मेदारी संभाली।
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविदास जयंती के अवसर पर करोल बाग के गुरू रविदास विश्राम धाम मंदिर में प्रार्थना की।
8. भारत में बीते 24 घंटो में कोविड के मामलों में तेजी देखने को मिली है जहां एक दिन में 30,615 नए केस रिपोर्ट किए गए।

विदेश
1. यूएस-केनेडा बॉर्डर पर हो रहे ट्रकर प्रोटेस्ट के 17 फरवरी तक खत्म होने की संभावना है।
2. साउदी अरब लैंड फोर्सेस कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल फाहद बिन अबदुल्ला भारत में एक ऐतिहासिक दौरे पर आए।
3. यूएस प्रेसिडेंट ने कहा कि यूएस निर्णायक रूप से यूक्रेन पर रूसी आक्रमण का जवाब देने के लिए तैयार है।

List Of Prime Ministers Of India: आजादी से लेकर अब तक ये हैं भारत के 14 प्रधानमंत्री

Source link

Enable Notifications OK No thanks