एक्ट्रेस बनने के लिए करिश्मा कपूर के सामने दादा राज कपूर ने रख दी थी ऐसी शर्त


Raj Kapoor had put such a condition in front of Karisma Kapoor: 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने लोगों के दिलों पर कई सालों तक राज किया. करिश्मा कपूर ने 17 साल की उम्र में साल 1991 में फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसके बाद उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया था. हालांकि, फिल्मों में काम करने का उनका फैसला इतना भी आसान नहीं था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के दादा और हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर-डायरेक्टर राज कपूर (Raj Kapoor) ने उनके सामने एक्ट्रेस बनने के लिए एक शर्त रख दी थी. खुद करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया था. 


करिश्मा कपूर ने इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरा सारा परिवार एक्टरों से  भरा हुआ है. मेरे पापा ने और उनके भाइयों ने भी हीरोइनों से ही शादी की. अगर वो एक्ट्रेसेस से शादी कर सकते हैं तो फिर वो काम क्यों नहीं कर सकतीं?’ करिश्मा ने आगे कहा, ‘लोगों को गलतफहमी थी कि कपूर खानदान की बहुएं फिल्में नहीं करतीं.’


इसके अलावा करिश्मा कपूर आगे कहा, ‘वो (राज कपूर) जानते थे कि मैं एक एक्ट्रेस बनूंगी. वो कहते थे, लोलो बेबी, मैं ये जानता हूं कि आप एक्ट्रेस बनोगी. लेकिन मैं सिर्फ एक ही बात कहूंगा कि अगर एक्ट्रेस बनोगी तो सिर्फ बेस्ट बनना. नहीं तो मत बनना.’ वहीं, एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मेरे पापा भी मुझे काफी बढ़ावा दिया करते थे. वो अक्सर कहते थे कि कभी भी कपूर परिवार का नाम नीचे मत आने देना.’

यह भी पढ़ेंः

Amitabh Bachchan को लेकर Rekha ने कहा था, वो मुझसे और मैं उनसे प्यार करती हूं

‘ज़िंदगी बहुत छोटी है’ ये कहकर जब हर काम को जल्दी निपटाना चाहतीं थीं Divya Bharti, इस एक्ट्रेस ने खोला था राज़



image Source

Enable Notifications OK No thanks