DC vs PBKS: दिल्ली ने पंजाब को नौ विकेट से हराया, वार्नर-शॉ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से 63 गेंद में जीती कैपिटल्स


सार

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही। पंजाब के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। यही वजह रही कि पंजाब ने सीजन का सबसे कम स्कोर बनाया। दिल्ली ने उस लक्ष्य को 63 गेंदों में हासिल कर लिया।

ख़बर सुनें

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2022 के 32वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को नौ विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने सीजन का सबसे कम स्कोर बनाया। टीम 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पंजाब के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। जवाब में दिल्ली की टीम ने 10.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पृथ्वी शॉ ने 20 गेंदों पर 41 रन और डेविड वार्नर ने 30 गेंदों पर 60 रन की नाबाद पारी खेली। 

दिल्ली की टीम ने यह मैच 11वें ओवर में ही जीत लिया। इसलिए उनका नेट रन रेट काफी बढ़ा है। ऋषभ पंत की टीम अब छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ छह अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर से छठे नंबर पर आ गई है। वहीं, पंजाब की टीम की यह सात मैचों में चौथी हार रही। टीम तीन जीत और छह अंक के साथ आठवें नंबर पर है। पंजाब का नेट रन रेट काफी कम है।  दिल्ली की टीम अब 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। वहीं, पंजाब की टीम 25 अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ उतरेगी।

Image


आईपीएल प्वाइंट्स टेबल (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही। शिखर धवन नौ रन बनाकर ललित यादव की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद कप्तान मयंक अग्रवाल 15 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मुस्तफिजुर रहमान ने क्लीन बोल्ड किया। इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो नौ रन और लियाम लिविंगस्टोन दो रन ही बना सके। इसके बाद जितेश शर्मा और शाहरुख खान ने पारी संभालनी चाही, लेकिन 31 रन की साझेदारी ही कर सके।

जितेश 23 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शाहरुख खान 20 गेंदों पर 12 रन बना सके। कगिसो रबाडा दो रन, नाथन एलिस शून्य, राहुल चाहर 12 रन और अर्शदीप सिंह नौ रन बनाकर आउट हुए। पंजाब के कुल सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। यही वजह रही कि टीम 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यह इस सीजन का सबसे कम स्कोर है। दिल्ली की ओर से खलील अहमद, ललित यादव, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, मुस्तफिजुर को एक विकेट मिला। 

मयंक अग्रवाल क्लीन बोल्ड हुए
116 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम की शुरुआत शानदार रही। पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई और पावर-प्ले में ही 81 रन बना डाले। यह इस सीजन पावर-प्ले में बनाया गया हाईएस्ट स्कोर है।  इससे पहले यह रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम था। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ ब्रेबोर्न में पहले छह ओवर में एक विकेट गंवाकर 73 रन बनाए थे। इसके साथ ही यह पहले छह ओवर में दिल्ली द्वारा बनाया गया हाईएस्ट स्कोर भी है।

पृथ्वी शॉ के रूप में दिल्ली की टीम को पहला झटका लगा। उन्हें राहुल चाहर ने नाथन एलिस के हाथों कैच कराया। शॉ अर्धशतक से चूक गए। वे 20 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया।  इसके बाद डेविड वार्नर और सरफराज खान ने मिलकर दिल्ली को 00वें ओवर में ही मैच जिता दिया।  वार्नर ने आईपीएल में 53वां अर्धशतक लगाया। वे 30 गेंदों पर 60 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, सरफराज खान ने 13 गेंदों पर 12 रन की नाबाद पारी खेली।


अर्धशतक लगाने के बाद डेविड वार्नर

विस्तार

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2022 के 32वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को नौ विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने सीजन का सबसे कम स्कोर बनाया। टीम 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पंजाब के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। जवाब में दिल्ली की टीम ने 10.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पृथ्वी शॉ ने 20 गेंदों पर 41 रन और डेविड वार्नर ने 30 गेंदों पर 60 रन की नाबाद पारी खेली। 

दिल्ली की टीम ने यह मैच 11वें ओवर में ही जीत लिया। इसलिए उनका नेट रन रेट काफी बढ़ा है। ऋषभ पंत की टीम अब छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ छह अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर से छठे नंबर पर आ गई है। वहीं, पंजाब की टीम की यह सात मैचों में चौथी हार रही। टीम तीन जीत और छह अंक के साथ आठवें नंबर पर है। पंजाब का नेट रन रेट काफी कम है।  दिल्ली की टीम अब 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। वहीं, पंजाब की टीम 25 अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ उतरेगी।

Image

आईपीएल प्वाइंट्स टेबल (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

 





Source link

Enable Notifications OK No thanks