DCX IPO: 300 रुपये के करीब पहुंची अनलिस्टेड शेयरों की कीमत, मिल रहा धमाकेदार रिस्पॉन्स


हाइलाइट्स

निवेशकों के लिए एक शेयरों का लॉट खरीदना जरूरी है जिसमें 72 शेयर हैं.
कंपनी इसके जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाएगी जिसमें 400 करोड़ के फ्रेश इश्यू हैं.
आईपीओ में केवल 10 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हैं.

नई दिल्ली. बेंगलुरु की डीसीएक्स सिस्टम्स का आईपीओ 31 अक्टूबर को खुलेगा. 2 नवंबर तक निवेशक आईपीओ के लिए बोली लगा सकेंगे. डीसीएक्स सिस्टम्स आईपीओ के जरिए बाजार से 500 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. 400 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाए जाएंगे जबकि ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स 100 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, एक्सिस कैपिटल और सैफ्रॉन कैपिटल हैं.

आईपीओ के ग्रे मार्केट में तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शुक्रवार को इसके हर शेयर पर 80 रुपये का प्रीमियम था लेकिन शनिवार को ये 10 रुपये और अधिक हो गया है. आज इसका जीएमपी 90 रुपये है. इसका मतलब है कि इश्यू प्राइज की अपर लिमिट के मुताबिक एक शेयर करीब 297 रुपये का मिल रहा है. शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 11 नवंबर को होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- ग्राहकों से धोखाधड़ी और लोन रिकवरी के तरीकों से नाराज RBI गवर्नर, बैंकों को दिया ये अहम आदेश

आईपीओ का प्राइस बैंड
कंपनी ने आईपीओ के लिए 197 से 207 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. निवेशकों के लिए एक शेयरों का लॉट खरीदना जरूरी है और एक लॉट साइज में 72 शेयर हैं. इसके लिए 14,904 रुपये का खर्च करने होंगे. निवेशक अधिकतम 13 लॉट खरीद सकते हैं जिसके लिए उन्हें न्यूनतम 193752 रुपये का निवेश करना होगा. कंपनी आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल लोन रीपेमेंट और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी. इसके अलावा कैपिटल एक्सपेंडिचर खर्च और जनरल कॉरपोरेट जरुरतों को भी पूरा किया जाएगा.

रिटले के लिए 10 फीसदी कोटा
आईपीओ में केवल 10 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हैं. वहीं, 15 फीसदी कोटा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 75 फीसदी शेयर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है. लिंकइनटाइम इंडिया को आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्राट नियुक्त किया गया है.

क्या करती है कंपनी?
डीसीएक्‍स सिस्‍टम्‍स इलेक्ट्रॉनिक सब-सिस्टम्स और केबल हार्नेसेज बनाने वाली भारत की शीर्ष कंपनियों में से है. फॉर्च्यून 500 की कुछ कंपनियां भी इसके कस्टमर्स में शामिल हैं. कंपनी की आय 2019-20 में 449 करोड़ रुपये थी जो 2021-22 में 56.64 फीसदी बढ़कर 1102 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी की आर्डर बुक मार्च 2020 को 1941 करोड़ रुपये की थी जो 31 मार्च 2022 को बढ़कर 2369 करोड़ रुपये पर जा पहुंची.

Tags: Business news in hindi, Investment, IPO, Share market, Stock market

image Source

Enable Notifications OK No thanks