Deepesh Bhan Death: आखिरी समय में कैसी थी दीपेश भान की कंडीशन, आसिफ शेख ने बताई हालत


हाइलाइट्स

दीपेश भान का 41 की उम्र में निधन
दीपेश क्रिकेट खेलते-खेलते गिर गए: आसिफ शेख
ब्लड प्रेशर शूट होने के चलते गिर गए दीपेश

मुंबईः टेलीविजन अभिनेता दीपेश भान (Deepesh Bhan), जिन्हें फेमस टीवी शो धारावाहिक ‘भाबीजी घर पर हैं’ में मलखान की भूमिका के लिए जाना जाता है, का शनिवार सुबह निधन हो गया. अभिनेता 41 साल के थे. दीपेश भान के निधन की चौंकाने वाली खबर ने उनके दोस्तों और सह-कलाकारों को झकझोर कर रख दिया है. अभिनेता ने अपने करियर में छोटे पर्दे पर कई हास्य भूमिकाएं निभाईं. उनके प्रशंसकों और मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. दिवंगत अभिनेता के साथ भाबी जी घर पर हैं में काम करने वाले आसिफ शेख (Aasif Sheikh) ने अब बताया है कि दिवंगत अभिनेता का आखिरी समय में हालत कैसी थी.

आसिफ ने बताया- ‘दीपेश ने एक ओवर खेला, बॉल उठाने के लिए झुके और उठे. तभी वह हल्का लड़खड़ाए और गिर गए. उसके बाद वह उठे ही नहीं. भान के गिरने के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. जो घर से पांच मिनिट की ही दूरी पर था. जैसे ही दीपेश को अस्पताल ले जाया गया, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.’

आसिफ ने आगे बताया- ‘दीपेश की आखों से खून निकल रहा था. यह ब्रेन हेमरेज के होने की ओर इशारा कर रहा था. डॉक्टर्स ने भी इसे ब्रेन हेमरेज ही बताया है. सुबह से दीपेश ने कुछ खाया नहीं था. क्रिकेट खेलते हुए हुए भागने की वजह से उसका ब्लड प्रेशर शूट हो गया था. इसीलिए वह गिर गए. 40 की उम्र के बाद उन्हें अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए था और स्पीड स्लो कर देना चाहिए था.’

दीपेश के निधन के बाद ‘भाबीजी घर पर हैं’ की पूरी स्टार कास्ट दिवंगत अभिनेता के घर पहुंची है. दूसरी ओर कई स्टार्स ने दीपेश के परिवार को लेकर भी चिंता जाहिर की है. दिवंगत अभिनेता के साथ ‘भाबी जी घर पर हैं’ और मे आई कम इन मैडम में काम कर चुकीं नेहा पेंडसे ने कहा कि अभिनेता के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर वह स्तब्ध हैं.

Tags: Aasif Sheikh, Bhabhi ji Ghar par hain, Bhabhiji Ghar Par Hain

image Source

Enable Notifications OK No thanks