धीरज मल्होत्रा ने बीसीसीआई के जनरल मैनेजर पद से दिया इस्तीफा, IPL फ्रेंचाइजी से जुड़ने की संभावना


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के खेल विकास महाप्रबंधक धीरज मल्होत्रा (Dheeraj Malhotra) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. धीरज के आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स में लौटने की संभावना है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि भी कर दी. धीरज ने जनवरी के पहले सप्ताह में ही अपना इस्तीफा दे दिया था.

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘धीरज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने जनवरी-2021 के पहले सप्ताह में अपना इस्तीफा दे दिया था.’ धीरज मल्होत्रा को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल फरवरी में भारत के पूर्व खिलाड़ी और चयनकर्ता सबा करीम (Saba Karim) की जगह नियुक्त किया था.

इसे भी देखें, हार्दिक पंड्या के एक बयान ने चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा को बना दिया ‘झूठा’

धीरज ने दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) के रूप में भी काम किया है. यह पता चला है कि वह एक बड़ी भूमिका में फ्रेंचाइजी में वापसी कर सकते हैं. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में भी वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं.

Tags: BCCI, Cricket news, Indian cricket

image Source

Enable Notifications OK No thanks