सीन पूरा न होने के चलते 10-12 दिन तक नहीं नहाया था ये एक्टर, मजेदार है फिल्मी किस्सा



<div dir="auto" style="text-align: justify;">बॉलीवुड से जुड़े फिल्मी किस्से पढ़ने के लिए दर्शक हमेशा शौकीन रहते हैं. एक ऐसा ही किस्सा आपको हम बताने जा रहे हैं. यह किस्सा है फिल्म गुलाम का और उनके एक्टर यानी मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का. जैसे कि आप सब जानते हैं कि आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट क्यों बुलाया जाता है… उन्हें अपने काम में हर एक चीज परफेक्शन से भरपूर चाहिए होती है. ऐसे में वह खुद भी इस परफेक्शन के लिए खूब मेहनत करते हैं किसी भी रोल में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाने के लिए वह दिन रात एक कर देते हैं.&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">बॉलीवुड एक्टर आमिर खान से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा फिल्म गुलाम का भी है. क्या आप जानते हैं आमिर खान ने अपनी फिल्म के लिए 10 से 12 दिनों तक न नहाने की कसम खा ली थी. दरअसल हुआ यूं था कि एक सीन उन्हें पूरी तरह से परफेक्ट बनाना था. क्लाइमेक्स के एक सीन में विलेन आमिर को खूब पीटते हैं, ऐसे में इस सीन की शूटिंग के दौरान आमिर के चेहरे पर बहुत सारी गंदगी जमा हो जाती है. लेकिन उस वक्त यह सीन पूरा शूट नहीं हो पाता. ऐसे में मिस्टर परफेक्शनिस्ट को तो हर चीज में परफेक्शन चाहिए.&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/13/079663138ecdfcb66a052ec57cee8d13_original.jpg" width="593" height="445" /></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">जब आमिर खान का यह क्लाइमैक्स सीन पूरा शूट नहीं हो पाया, तो उन्हें इस बात का डर था कि अगर यह मेकअप अभी हट जाता है, यह गंदगी अभी हट जाती है, तो वह लुक उनका दोबारा सेम नहीं आ पाएगा. ऐसे में कहा जाता है क्लाइमैक्स सीन को परफेक्ट तरीके से शूट करने के लिए आमिर ने 10 से 12 दिनों तक न नहाने का फैसला किया था.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">आमिर खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म <strong>होली</strong> से की थी. देखते ही देखते वह कब बॉलीवुड के चमकते सितारे बन गए इसकी खबर तो उन्हें भी नहीं लगी, लेकिन मेहनत का फल उन्हें खूब मिला. कयामत से कयामत तक से उन्हें खूब कामयाबी मिली और वह रातों-रात फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट खान बन गए.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto">
<p style="text-align: justify;"><a title="सैफ से शादी के बाद दस सालों तक हंसना भूल गई थीं अमृता सिंह, सारा अली खान ने किया खुलासा" href="https://www.abplive.com/entertainment/amrita-singh-stopped-laughing-for-10-years-remaining-in-marriage-with-saif-ali-khan-daughter-sara-revealed-2080402" target="">सैफ से शादी के बाद दस सालों तक हंसना भूल गई थीं अमृता सिंह, सारा अली खान ने किया खुलासा</a></p>
<p style="text-align: justify;"><a title="अक्षय कुमार की मिशन सिंड्रेला थिएटर में नहीं होगी रिलीज, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने करोड़ों में खरीदी फिल्म" href="https://www.abplive.com/entertainment/akshay-kumar-movie-mission-cindrella-will-not-release-in-theaters-disney-hotstar-bought-movie-2080412" target="">अक्षय कुमार की मिशन सिंड्रेला थिएटर में नहीं होगी रिलीज, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने करोड़ों में खरीदी फिल्म</a></p>
</div>

image Source

Enable Notifications OK No thanks