ENG vs NZ 1st Test Live: न्यूजीलैंड ने दिया 277 रन का लक्ष्य, इंग्लैंड के चार विकेट गिरे, रूट-स्टोक्स क्रीज पर


ख़बर सुनें

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। न्यूजीलैंड ने इंग्लिश टीम के सामने जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लैंड ने चार विकेट गंवाकर 49 रन बना लिए हैं। फिलहाल जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 132 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड की पहली पारी 141 रन पर सिमट गई थी। पहली पारी में इंग्लैंड को नौ रन की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 285 रन बनाए और इस तरह 277 रन का लक्ष्य रखा।

जेमीसन ने बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड किया
इंग्लैंड की दूसरी पारी
277 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत दूसरी पारी में खराब रही। एलेक्स लीस के रूप में टीम को पहला झटका लगा। लीस 20 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, जैक क्राउली नौ रन बनाकर आउट हुए। ओली पोप को ट्रेंट बोल्ट ने क्लीन बोल्ड किया। जॉनी बेयरस्टो 16 रन बनाकर जेमीसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। जेमीसन फिलहाल तीन विकेट ले चुके हैं। वहीं, बोल्ट को एक विकेट मिला है। 

बोल्ट ने ओली पोप को बोल्ड किया
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत एकबार फिर खराब रही। विल यंग एक रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर फोक्स के हाथों कैच आउट हुए। कप्तान केन विलियम्सन इस पारी में भी फेल रहे और 15 रन बनाकर पॉट्स की गेंद पर पवेलियन लौटे। पॉट्स ने विलियम्सन को पहली पारी में भी आउट किया था। टॉम लाथम 14 रन बना सके। वहीं, डेवोन कॉनवे 13 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद मिशेल और ब्लंडेल ने पांचवें विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी निभाई। मिशेल ने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया। वह 108 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, ब्लंडेल शतक से चूक गए। वह 96 रन बनाकर आउट हुए। टिम साउदी ने 21 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से मैटी पॉट्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन-तीन विकेट झटके। वहीं, एंडरसन को दो विकेट मिले। पार्किंसन को एक विकेट मिला।

डेरिल मिशेल और टॉम ब्लंडेल
इंग्लैंड की पहली पारी
जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहतरीन रही। एलेक्स लीस और जैक क्राउली ने 59 रन की ओपनिंग साझेदारी की। क्राउली 43 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ओली पोप और पूर्व कप्तान जो रूट कुछ खास नहीं कर सके। पोप सात रन और रूट 11 रन बनाकर आउट हुए। जॉनी बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स एक-एक रन बना सके। 

विकेटकीपर बल्लेबाज फोक्स सात रन, लीस 25 रन, मैटी पॉट्स शून्य, ब्रॉड नौ रन और कन्कशन रिप्लेसमेंट मैथ्यू पार्किंसन आठ रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की ओर से साउदी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, ट्रेंट बोल्ट को तीन विकेट और जेमीसन ने दो विकेट मिले। ग्रैंडहोम को एक विकेट मिला। इस तरह इंग्लैंड की टीम 141 रन पर सिमट गई और नौ रन की बढ़त हासिल की।

न्यूजीलैंड की पहली पारी
पहले दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में खराब बल्लेबाजी की। टीम ने 27 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। टॉम लाथम एक रन, विल यंग एक रन, कप्तान विलियम्सन दो रन, डेवोन कॉन्वे तीन रन और डेरिल मिशेल 13 रन बना सके। टॉम ब्लंडेल भी 14 रन और काइल जेमीसन छह रन बना सके। इसके बाद कॉलिन डी ग्रैंडहोम और टिम साउदी ने मिलकर न्यूजीलैंड की पारी संभाली। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी निभाई।

साउदी 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कीवी टीम की पारी लुढ़क गई। एजाज पटेल सात रन और ट्रेंट बोल्ट 14 रन बना सके। ग्रैंडहोम 42 रन बनाकर नाबाद रहे। जेम्स एंडरसन और इस टेस्ट में डेब्यू कर रहे मैटी पॉट्स ने सबसे ज्यादा चार-चार विकेट झटके। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड और कप्तान बेन स्टोक्स को एक-एक विकेट मिला।

विस्तार

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। न्यूजीलैंड ने इंग्लिश टीम के सामने जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लैंड ने चार विकेट गंवाकर 49 रन बना लिए हैं। फिलहाल जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 132 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड की पहली पारी 141 रन पर सिमट गई थी। पहली पारी में इंग्लैंड को नौ रन की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 285 रन बनाए और इस तरह 277 रन का लक्ष्य रखा।

जेमीसन ने बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड किया



Source link

Enable Notifications OK No thanks