SRH vs CSK Live: चेन्नई का स्कोर 50 के पार, ऋतुराज और कॉन्वे के बीच मजबूत अर्धशतकीय साझेदारी


08:08 PM, 01-May-2022

उमरान ने दिए 13 रन, चेन्नई के 50 रन पूरे

उमरान मलिक अपने पहले ओवर में महंगे साबित हुए। उन्होंने इसमें 13 रन खर्चे। इसमें ऋतुराज ने एक छक्का और एक चौका लगाया। आठ ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर: 60/0, ऋतुराज गायकवाड़ (41*), डेवोन कॉन्वे (15*)

08:05 PM, 01-May-2022

सुंदर चोटिल होकर बाहर 

वाशिंगटन सुंदर चौथे ओवर में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। इसके बाद वह फ़िज़ियो के साथ मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह पर एडेन मारक्रम को गेंद थमाई गई है। 

08:03 PM, 01-May-2022

पहला पावरप्ले चेन्नई के नाम 

चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरू के छह ओवरों यानी पहले पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन बनाए। इस दौरान हैदराबाद एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाई। छह ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर: 40/0, ऋतुराज गायकवाड़ (26*), डेवोन कॉन्वे (10*)

 

07:58 PM, 01-May-2022

ऋतुराज ने हासिल की उपलब्धि 

ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. वह अब पारियों के मामले में संयुक्त रूप से सबसे तेज 1000 आईपीएल रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।

 

07:53 PM, 01-May-2022

चेन्नई की सधी हुई शुरुआत 

डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई को सधी हुई शुरुआत दिलाई है। दोनों बल्लेबाज बिना किसी गलती के धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। चार ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर: 23/0, ऋतुराज गायकवाड़ (12*), डेवोन कॉन्वे (8*) 

07:35 PM, 01-May-2022

मैच शुरू

चेन्नई की तरफ से डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ आज पारी की शुरुआत कर रहे हैं, जबकि हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार को नई गेंद थमाई है।

07:10 PM, 01-May-2022

धोनी को फिर मिली कप्तानी

सीजन शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंप दी थी। हालांकि, आठ मैचो में छह हार के बाद जडेजा ने फिर से धोनी को कमान सौंप दी। धोनी ने आज टॉस के बाद कहा कि खिलाड़ियों की चोट इस खेल का हिस्सा है। हालांकि हमें अपने कमज़ोरियों पर काम कर के मैच जीतने की राह तलाशनी होगी। साथ ही हमने क्षेत्ररक्षण के दौरान भी काफ़ी गलतियां की है। 

07:08 PM, 01-May-2022

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

सनराइजर्स हैदराबाद: 

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार. मार्को यानसन, टी नटराजन, उमरान मलिक

चेन्नई सुपर किंग्स: 

रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़,डेवन कॉन्वे, सिमरजीत सिंह. अंबाती रायुडू, रवींद्र जाडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, महीश थीक्षणा, मुकेश चौधरी

 

 

 

07:07 PM, 01-May-2022

बिना बदलाव के उतरी सनराइजर्स

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है और पिछली टीम पर ही भरोसा जताया है।

07:04 PM, 01-May-2022

चेन्नई की टीम में दो बदलाव

चेन्नई की टीम ने आज के मैच में दो बड़े बदलाव किए हैं। ड्वेन ब्रावो और शिवम दुबे की जगह पर सिमरजीत सिंह और डेवन कॉन्वे को टीम में शामिल किया गया है।

07:01 PM, 01-May-2022

टॉस रिपोर्ट

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।  

06:59 PM, 01-May-2022

अंक तालिका में स्थिति

चेन्नई और हैदराबाद के लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। चेन्नई ने लगातार चार मैच गंवाए थे तो वहीं हैदराबाद ने दो। हालांकि, इसके बाद हैदराबाद ने लगातार पांच मैच जीते और अब वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। जबकि चेन्नई की टीम सिर्फ दो जीत के साथ नौवें पायदान पर है।

06:56 PM, 01-May-2022

पिछले पांच मुकाबलों का हाल 

चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबलों में सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है। चेन्नई ने तीन मैच जीते हैं तो वहीं हैदराबाद को सिर्फ दो जीत हासिल हुई है। हालांकि, इस सीजन के पहले मैच में हैदराबाद ने चेन्नई को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

06:47 PM, 01-May-2022

SRH vs CSK Live: चेन्नई का स्कोर 50 के पार, ऋतुराज और कॉन्वे के बीच मजबूत अर्धशतकीय साझेदारी

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। आईपीएल 2022 में आज 46वां मुकाबला खेला जा रहा है। पुणे के एमसीए स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने है। चेन्नई की कमान एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है।





Source link

Enable Notifications OK No thanks