ENG vs WI 2nd Test: जो रूट के बाद बेन स्टोक्स ने भी बारबाडोस में जमाया रंग, मजबूत स्थिति में इंग्लैंड


नई दिल्ली. धुरंधर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बारबाडोस में कमाल के अंदाज में बल्लेबाजी की और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच (WI vs ENG 2nd Test) में शानदार शतक जड़ा. कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भी 153 रन की उम्दा पारी खेली. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी दूसरे दिन 9 विकेट पर 507 रन बनाकर घोषित की. क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने भी 57 गेंदों पर 41 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.

इंग्लैंड ने दूसरे दिन 3 विकेट पर 244 रन से आगे खेलना शुरू किया. जो रूट और बेन स्टोक्स ने शानदार बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए 129 रन जोड़े. रूट 153 रन बनाकर पवेलियन लौटे जिन्होंने 316 गेंदों पर 14 चौके लगाए. बेन स्टोक्स जमे रहे और कई दर्शनीय शॉट्स लगाए. उन्होंने 93.75 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 128 गेंदों पर 120 रन बनाए. अपनी पारी में स्टोक्स ने 11 चौके और 6 छक्के जड़े. वह छठे विकेट के तौर पर आउट हुए, जब टीम का स्कोर 424 रन था.

यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड

फिर विकेटकीपर बेन फोक्स और क्रिस वोक्स ने भी कमाल दिखाया और 7वें विकेट के लिए 75 रन जोड़ दिए. फोक्स ने 64 गेंदों पर 1 चौके की बदौलत 33 रन बनाए. वहीं, क्रिस वोक्स ने 57 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लेफ्ट आर्म स्पिनर वीरासामी परमॉल ने 3 विकेट झटके. उनके अलावा केमार रोच को 2 विकेट मिले जबकि जेडन सील्स, अल्जारी जोसेफ, कप्तान क्रेग ब्रैथवेट और जेसन होल्डर को 1-1 विकेट लिया.

वेस्टइंडीज ने दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट खोकर 71 रन बना लिए. अभी वह इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर 436 रन पीछे है. स्टंप्स के समय कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 28 और शामार ब्रूक्स 31 रन बनाकर क्रीज पर थे. फिशर ने जॉन कैंपबेल को 4 के निजी स्कोर पर आउट कर विंडीज टीम को पहला झटका 14 के स्कोर पर ही दिया लेकिन ब्रैथवेट और ब्रूक्स ने फिर विकेट नहीं गिरने दिया.

Tags: Ben stokes, Chris Woakes, Cricket news, England vs west indies, Joe Root

image Source

Enable Notifications OK No thanks