एक्सक्लूसिव: खेसारी लाल ने सुनाई पवन सिंह विवाद की कहानी, कहा- ये सब शुरू हुआ नेपाल की उस लड़की से


खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इस वक्त काफी चर्चा में हैं। दरअसल खेसारी लाल और उनकी फैमिली के खिलाफ पवन सिंह के किसी फैन ने अनाप-शनाप कहा, जिसके बाद ऐक्टर ने बिहार सरकार और बिहार पुलिस से मदद की गुहार लगाई। खेसारी लाल को कोई मदद नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट करके खुद की तुलना सुशांत सिंह राजपूत से कर डाली और कहा कि बिहार पुलिस उनके साथ वही कर रही है जो कुछ समय पहले सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था। अब खेसारी लाल यादव ने इस पूरे मुद्दे पर नवभारतटाइम्स के साथ खुलकर बात की है।

खेसारी लाल यादव ने सुनाया क्या है पूरा मामला
खेसारी लाल यादव से पूछा गया कि आखिर ये पूरा मामला क्या है? जिसपर ऐक्टर ने कहा, ‘मामला बस अश्लीलता के विरोध में है। मेरे कहने का मतलब ये है कि अगर आपको किसी के खिलाफ अपना विचार रखना है वो भी सोशल साइट पर तो उसे शालीनता से भी रख सकते हैं। खेसारी लाल यादव ही सिर्फ अश्लील नहीं है न, अगर आपको अश्लीलता के खिलाफ लड़ाई लड़नी है तो भाषण देने से खत्म नहीं होगा, फेसबुक पर लाइव आने से खत्म नहीं होगा। उसके लिए सरकार को अर्जी दीजिए, प्रशासन के पास जाइए, अश्लीलता के खिलाफ हम आपके साथ हैं। ऐसा नहीं कि हम अश्लीलता परोसना चाहते हैं। लेकिन आप किसी की मां-बहन को खुलेआम सोशल साइट पर गाली नहीं दे सकते हैं। जब आपकी जुबान ही इतनी गंदी है तो आप अश्लीलता को कैसे भगाओगे।’

कॉन्ट्रोवर्सी वाली कहानी की शुरुआत ऐसे हुई
उन्होंने आगे कहा, ‘आपको बोलने की आजादी है तो इसका मतलब ये नहीं कि किसी की मां-बहन को गाली देने की आजादी है। उन्होंने दो साल से मुझे परेशान कर रखा है। मुझे ही नहीं, भोजपुरी के सारे स्टार्स और कालकारों को यहां तक कि पवन सिंह को भी, जिनका सम्मान उनके बाद आए सभी लोग करते हैं।’ इसके बाद उन्होंने इस कहानी के शुरुआत का किस्सा भी सुनाया।

विवाद शुरू हुआ नेपाल की एक लड़की से
उन्होंने कहा, ‘यह विवाद शुरू हुआ नेपाल की एक लड़की से जो मेरी फैन है। उसने एक टैटू बनवा लिया अपने हाथ पर। वो आई तो एक पत्रकार महोदय ने उनसे पूछ लिया कि आप पवन सिंह को जानती हैं? इसपर उन्होंने कहा- नहीं जानती। उससे पवन भैया का सम्मान कम नहीं हो गया। जब आपका मुहीम अश्लीलता के खिलाफ था तो आपने उस लड़की को टारगेट क्यों किया। इससे अश्लीलता का कोई लेना देना नहीं है। चूंकि उस लड़की ने खेसारी का नाम लिया था इसलिए उनलोगों ने उसे वेश्या तक बोल दिया। उस बच्ची के लिए काफी अश्लील बातें कही गई, जिसके बाद मैं लाइव आया और कहा कि भाई अपनी जुबान को कंट्रोल करो आपलोग। किसी की बहन है। और यही बातें उन्हें लग गई जिसके बाद उन्होंने मेरी मां-बेटी सबको गाली दे डाली। सच पूछिए तो इनका मुहीम अश्लीलता के खिलाफ नहीं है बल्कि इनका मुहीम अपना चैनल चलाना है, इनका मुहीम अपना फेसबुक चलाना है।’

‘भोजपुरी अश्लील पिछले 5 साल से हुआ’

खेसारी लाल याद ने कहा, ‘भोजपुरी अश्लील पिछले 5 साल से हुआ है, जब से यूट्यूब पैसा देने लगा है। जब से फेसबुक पैसे देने लगा है, तब से भोजपुरी अश्लील हो गया। क्योंकि इनके पास तो कोई मुद्दा है नहीं तो किसी न किसी कलाकार को लपेटकर , किसी गाने का माध्यम से कालाकार को बेइज्जत करना ताकि यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स बढ़े, व्यूअर्स बढ़े और दो पैसे हमें आए।’

सुशांत सिंह राजपूत से की अपनी तुलना

बता दें कि पवन सिंह के एक फैन ने एक वीडियो अपलोड कर खेसारी लाल यादव और उनकी बीवी और बेटी के लिए काफी गंदी-गंदी बातें कही थी, जिसके बाद उसपर ऐक्शन लेने की डिमांड ऐक्टर ने बिहार सरकार से की थी। खेसारी लाल यादव ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखा है, ‘आज बिहार पुलिस मेरे साथ भी वही कर रही है जो कुछ वक्त पहले भाई सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था। ये वही समूह है जिन्होंने अपने मन से एफआईआर कर के पूरा नाटक किया जिनसे इनको राजनैतिक लाभ मिला या मिलेगा। और आज मुझे हर तरह से दौड़ाया जा रहा है, एफआईआर दर्ज भी नहीं हो रहा है।’

image Source

Enable Notifications OK No thanks