EXCLUSIVE: रणबीर कपूर का खुलासा, ‘रामायण पर सिर्फ बातें हुई हैं, अब तक साइन नहीं की नितेश तिवारी की फिल्म’


हिंदी सिनेमा में जिस एक कलाकार की फिल्म का पिछले चार साल से बेसब्री से इंतजार हो रहा है, वह है कपूर खानदान के मौजूदा वारिस रणबीर कपूर की अगली फिल्म ‘शमशेरा’। अपनी पिछली फिल्म ‘संजू’ में अभिनेता संजय दत्त का किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर से मंगलवार को फिल्म के बाकी सितारों के साथ लंबी बातचीत हुई। इस दौरान रणबीर कपूर ने पहली बात तो ये साफ की कि राम कथा पर बनने जा रही या रामायण पर प्रस्तावित किसी फिल्म को उन्होंने अभी तक साइन नहीं किया है। इस फिल्म को लेकर सिर्फ बातें, मुलाकातें ही चलती रही हैं। दूसरी बात रणबीर ने ये साझा की कि पुनर्जन्म के बारे में उन्हें ज्यादा यकीन नहीं हैं। इस बारे में उन्होंने कुछ किताबें जरूर पढ़ी हैं। उन्हें बेटा ही होने का इंतजार नहीं है और जो भी होगा वह ईश्वर की सौगात होगी। हां, उन्होंने और आलिया ने अपने होने वाले बच्चे के नाम सोचने जरूर शुरू कर दिए हैं और अब तक ये लिस्ट भी काफी लंबी हो चुकी है।

संजय दत्त के साथ पहला सीन

रणबीर कपूर अभिनेता संजय दत्त के बचपन से प्रशंसक रहे हैं। उनका पोस्टर भी लंबे समय तक उन्होंने अपनी अलमारी में लगाया। और, उनके चक्कर में संजय दत्त एक बार ऋषि कपूर से डांट भी खा चुके हैं। फिल्म ‘शमशेरा’ में अपने आइडल संजय दत्त के साथ पहले सीन के बारे में पूछे जाने पर रणबीर बताते हैं, ‘मैंने जो पहला सीन संजू सर के साथ शूट किया, वह वही सीन है जो आपने ट्रेलर में देखा होगा। इसमें वह हंटर से मेरी चमड़ी उधेड़ रहे हैं। संजू सर के साथ काम करना एक गौरव की बात है और मैं बचपन से उन्हें काफी मानता रहा हूं।’

मेरा फोटो पहचान नहीं पाए संजू सर

संजय दत्त को ऋषि कपूर से डांट पड़ी थी रणबीर कपूर को एक हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल तोहफे में देने के लिए। और, इन्हीं संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने शानदार तरीके से परदे पर पेश किया। रणबीर बताते हैं, ‘फिल्म ‘संजू’ की शूटिंग शुरू होने से पहले मेरा एक लुक टेस्ट हुआ। जेल से बाहर आने वाले सीन का वह गेटअप था और फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने मेरा ये फोटो संजू सर को भेज दिया। जैसे ही फोटो संजू सर को मिला उन्होंने पलटकर राजू सर को फोन किया और बोले, ये मेरा फोटो मेरे को ही क्यों भेज रहा है! ऐसा असर था मेरे ऊपर संजू सर का।’ रणबीर मानते भी हैं कि फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त का किरदार उनके करियर का इकलौता ऐसा किरदार रहा है जिससे फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद भी बाहर आने में उन्हें काफी वक्त लगा।

‘शमशेरा’ विशुद्ध मनोरंजक फिल्म

फिल्म ‘शमशेरा’ में रणबीर एक डकैत का किरदार निभा रहे हैं। उनके बाबा राज कपूर ने भी कभी डाकुओं को समाज की मुख्यधारा में वापस लाने के संदेश वाली फिल्म ‘जिस देश में गंगा बहती है’ बनाई थी। इस फिल्म का जिक्र करने पर रणबीर कपूर तुरंत ‘आवारा’ का भी नाम लेते हैं। वह कहते हैं, ‘डाकुओं पर हिंदी सिनेमा में तमाम फिल्में बनी हैं। हमारी फिल्म ‘शमशेरा’ एक पूरी तरह से विशुद्ध मनोरंजक फिल्म है। उस समय के सिनेमा के हिसाब से वे फिल्में बनीं। ‘शमशेरा’ आज के दर्शकों के हिसाब से बनी एक कमर्शियल एंटरटेनर फिल्म है।’

अभी तक साइन नहीं की नितेश की फिल्म

पिछले काफी महीनों से रणबीर कपूर को लेकर हिंदी सिनेमा में और फिल्म न्यूज वेबसाइट्स पर ये खबर चलती रही है कि वह निर्देशक नितेश तिवारी की रामायण पर आधारित फिल्म करने जा रहे हैं। इस बारे में पूछे जाने पर रणबीर कपूर साफ साफ कहते हैं, ‘मैंने अभी ऐसी कोई फिल्म साइन नहीं की है। हां, इस बारे में बातें, मुलाकातें चलती रही हैं। मुझे बहुत अच्छा लगेगा कि अगर मैं पूरे देश के हीरो भगवान राम पर बनने वाली फिल्म में काम कर सकूं। लेकिन अभी कुछ तय नहीं और ना ही मैंने इस बारे में कोई फैसला किया है।’



Source link

Enable Notifications OK No thanks