बेदाग निखरी त्वचा के लिए रात को सोने से पहले लगाएं ये होममेड क्रीम, पाएं ग्लोइंग चेहरा


Homemade Night cream for spotless skin- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK.COM
Homemade Night cream for spotless skin

Highlights

  • जवां स्किन के लिए रोजाना लगाएं ये क्रीम
  • नैचुरल चीजों से मिकर बनीं ये क्रीम हैं फायदेमंद

साफ त्वचा हर किसी को आकर्षित करती है। वहीं त्वचा बेदाग होती है तो मेकअप की झंझट भी खत्म हो जाती है। लेकिन आज के समय में बेदाग त्वचा पाना इतना भी आसान नहीं है। क्योंकि धूल-मिट्टी, प्रदूषण, सूर्य की हानिकारक किरणें, खराब लाइफस्टाइल, खानपान का असर स्किन पर भी पड़ता है, जिसके कारण त्वचा संबंधी कई परेशानियां पैदा हो जाती हैं। इनकी वजह से ही स्किन पर कील-मुहांसे, झाईयां, डार्क सर्कल जैसी न जाने कितनी समस्याएं हो जाती हैं।

स्किन केयर के लिए बाजार में मिलने वाली क्रीम के इस्तेमाल से साइड इफेक्ट्स होने का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में चाहे तो इस घर पर बनी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

साड़ी में बला की खूबसूरत नजर आईं आलिया भट्ट, फैंस लुटा रहे प्यार

नाइट क्रीम बनाने का सिंपल तरीका

सामग्री

  1. 1 चम्मच चंदन पाउडर
  2. 1 चम्मच एलोवेरा जल
  3. 10-11 बूंद बादाम तेल

फाइन लाइन्स और झुर्रियों से छुटकारा दिलाएगी ये होममेड फेस क्रीम, पाएं बेदाग निखरा चेहरा

ऐसे करें तैयार

एक बाउल में सभी चीजों को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे एक एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रीज में रख दें। इसे 1 सप्ताह तक इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ऐसे करें इस्तेमाल


ग्लोइंग बेदाग स्किन पाने के लिए रात को सोने से पहले इस क्रीम को चेहरे पर अच्छे से लगा सकते हैं।

Disclaimer: : इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य ज्ञान पर आधारित है और परिणाम अलग-अलग लोगों के लिए भिन्न हो सकते हैं। इस फेस पैक को इस्तेमाल करने से पहले कृपया किसी विशेषज्ञ से सलाह लें।  



image Source

Enable Notifications OK No thanks