Ford की भारत में फिर होगी वापसी, बनाएगी सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, जानें डिटेल्स


नई दिल्ली. भारत में फोर्ड (Ford) की कार पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अमेरिकन ऑटोमेकर कंपनी फोर्ड ने भारत में फिर से वापसी के संकेत दिए हैं.  माना जा रहा है कि कंपनी अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपना दम दिखाएगी. कंपनी इन इलेक्ट्रिक कारों का निर्यात (Export) भी करेगी. फोर्ड इंडिया ने पिछले साल सितंबर में अपने भारत से बाहर निकलने की घोषणा की थी.

फोर्ड उन 20 ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है, जिनका चयन 25,938 करोड़ रुपये की पीएलआई स्कीम (PLI scheme) के तहत हुआ है. यह इलेक्ट्रिक्स उत्पादों के निर्माण और उनकी बिक्री के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंटेंसिव स्कीम है.

ये भी पढ़ें- सिर्फ 7 लाख रुपये में मिलेंगी Renault, Nissan, Kia और Hyundai की ये एसयूवी, जानिए सबकुछ

इलेक्ट्रिक कार बनाएगी कंपनी
सरकार ने इस स्कीम के तहत दिए गए कंपनी के आवेदन को स्वीकार उसे शॉर्टलिस्ट कर लिया है. माना जा रहा है कि फोर्ड गुजरात के साणंद प्लांट में इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन करेगी. भारत में फोर्ड के दो कार प्लांट हैं. कार निर्माता ने इससे पहले ईवी और बैटरी में 30 बिलियन डॉलर का निवेश करने की अपनी योजना का खुलासा किया था.

ज्यादा किफायती कार बनाएगी कंपनी
भारत से जाने से पहले फोर्ड का साणंद और मराईमलाई स्थित दो प्लांट में प्रोडक्शन होता था. कार निर्माता ने कहा है कि वह भारत में एक प्लांट का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रोडक्शन के लिए कर सकती है. इसका मतलब यह हो सकता है कि फोर्ड ज्यादा किफायती ईवी के प्रोडक्शन में कई अन्य वैश्विक कंपनियों से आगे निकल सकती है.

फोर्ड की मंजूरी से टेस्ला को झटका
इंसेंटिव के साथ भारत में इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए फोर्ड मोटर को सरकार की मंजूरी मिलना टेस्ला (Tesla) के लिए एक झटके के रूप में देखा जा रहा है.दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी पिछले कई महीनों से भारत में एंट्री की कोशिश कर रही है. हालांकि टेस्ला ने अभी तक भारत में अपनी प्रोडक्शन प्लान को शेयर नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- सिर्फ 1 लाख रु. में मिल रही ये 150 km रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक, हर महीने बचेंगे हजारों रुपये

कंपनी की कई कार थीं पॉपुलर
जब फोर्ड भारत से बाहर निकली, तो उसने कहा था कि वह अपनी कारों को पूरी तरह से निर्मित इकाई (CBU) के जरिए लाना जारी रखेगी. जिसमें मस्टैंग जैसे उसके मॉडल भी शामिल होंगे. जब फोर्ड ने भारत छोड़ा, तो कार निर्माता भारत में एंडेवर (Endeavour), इकोस्पोर्ट (EcoSport), फिगो (Figo), फिगो एस्पायर (Figo Aspire) और फ्रीस्टाइल (Freestyle) जैसे मॉडल बेच रही थी.

Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Car, Electric Vehicles

image Source

Enable Notifications OK No thanks