Ganesh Acharya: गणेश आचार्य ने गिनाए अपने 10 हिट गाने, पढ़िए गोविंदा से लेकर कटरीना कैफ तक के दिलचस्प किस्से


हिंदी सिनेमा के बड़े बड़े सितारों को अपनी उंगलियों पर नचाने वाले कोरियोग्राफर गणेश आचार्य फिल्मों में अब तक लगभग दस हजार गाने कोरियोग्राफ कर चुके हैं। अब वह हीरो बनकर फिल्म ‘देहाती डिस्को’ में नजर आ रहे है। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए गणेश आचार्य को काफी संघर्ष करना पड़ा। लेकिन, आज वह इस  मुकाम पर पहुंचकर लोगों के प्रेरणास्रोत बने हुए है। अपनी कामयाबी का श्रेय गणेश आचार्य कई लोगो को देते हैं जिनमे सबसे पहला नाम गोविंदा का आता है। लेकिन, हमने उनसे जानने की कोशिश की उन 10 गानों के बारे में जिन्हें करते हुए गणेश आचार्य को भी उतना ही मजा आया जितना इन गानों पर नाचने वाले सितारों को, तो पेश है गणेश आचार्य टॉप 10…

गोविंदा

गणेश आचार्य गोविंदा को अपना भगवान मानते हैं। वह कहते हैं, ‘जब मैं ग्रुप में डांस करता था तो गोविंदा ही मुझे सबसे ज्यादा सपोर्ट करते थे। जब मैं स्वतंत्र रूप से कोरियोग्राफी के लिए संघर्ष कर रहा था तो मेरी बहन ने कहा कि तुम गोविंदा की तरह डांस करते हो तो गोविंदा से क्यों नहीं मिलते। मैं गोविंदा से मिला और मेरी किस्मत बदल गई। गोविंदा ने मेरी मुलाकात डेविड धवन से करवाई और मुझे ‘कुली नंबर वन’ मिली। यहां से मेरे करियर ने जो रफ्तार पकड़ी फिर रुकी नहीं। गोविंदा के डांस में एनर्जी लेवल बहुत हाई है। उनके साथ गाना एक ही टेक में ओके हो जाता है।

सलमान खान 

सलमान खान के साथ गणेश आचार्य ने सबसे पहले ‘जुड़वा’ फिल्म की थी। सलमान खान के साथ पहली फिल्म ‘जुड़वा’ के बाद ‘बीवी नंबर वन’ ‘बॉडीगॉर्ड’ ‘हैलो ब्रदर’ से लेकर ‘दबंग’ तक गणेश आचार्य और सलमान का साथ रहा। वह कहते हैं, ’सलमान खान का अपना स्टाइल है और कोरियोग्राफी में इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है कि किस एक्टर का स्टाइल कैसा है? उसी के हिसाब से मोमेंट्स बनाने पड़ते है। देखा जाए तो सलमान खान से मुझे मिलवाने का श्रेय गोविंदा को ही जाता है। गोविंदा ने मुझे डेविड धवन से मिलवाया और ‘जुड़वा’ के निर्देशक डेविड धवन ही थे।’ 

अक्षय कुमार

गणेश कहते हैं, ‘अक्षय कुमार के साथ मैंने सबसे पहले फिल्म ‘मैदान ए जंग’ की थी। के सी बोकाडिया की फिल्म थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और करिश्मा कपूर के  ऊपर होली सॉन्ग कोरियोग्राफ किया था। इस फिल्म के बाद  अक्षय कुमार के साथ मेरा भाई जैसा रिश्ता हो गया। अभी मैं अक्षय कुमार के साथ ज्यादा फिल्में कर रहा हूं। लॉकडाउन में मैंने अक्षय कुमार की छह फिल्में कीं। मेरी फिल्म ‘देहाती डिस्को’ में उन्होंने अपनी आवाज भी दी है।’

संजय दत्त

‘संजय दत्त तो मेरी जान हैं। हम सब उन्हें प्यार से बाबा बुलाते हैं। जब मैं कमल मास्टर जी का असिस्टेंट था तब से संजय दत्त से हमारी पहचान है। संजय दत्त के साथ मैंने फिल्म ‘जंग’ में ‘आइला लड़की बड़ी मस्त’ पहली बार कोरियोग्राफ किया था। संजय बाबा बहुत खुश हुए क्योंकि पहले हमारी मुलाकातें कमल मास्टर के सेट पर होती थी जब मैं डांसर था। जब मैंने उनको ‘जंग’ में कोरियोग्राफ किया तो वह बहुत खुश हुए। शूटिंग के दौरान हम अक्सर बीते दिनों की बातें किया करते थे।’



Source link

Enable Notifications OK No thanks