Gold Price Today : सोना हुआ महंगा तो चांदी में भी दिखी चमक, खरीदने से पहले चेक करें कहां पहुंची 10 ग्राम गोल्ड की कीमत?


नई दिल्ली. सोने-चांदी के रेट में आज सोमवार को तेजी देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 91 रुपये महंगा हुआ है. इस तेजी के साथ सोना (Gold price) आज सुबह 52162.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी की कीमतें (Silver price today) भी बढ़ी है. आज चांदी के दाम में 158.00 रुपये की तेजी आई है. चांदी 67150.00 पर ट्रेड कर रही है.

बुलियन मार्केट में 22 कैरेट गोल्ड का भाव उछाल के साथ 48941 रुपये पर कारोबार करता दिखा. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव तेजी के साथ 53390 रुपये पर खुला. इसके अलावा 20 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 44492 रुपये रही. वहीं, 18 कैरेट का भाव 40443 रुपये पर पहुंच गया और 16 कैरेट गोल्ड का रेट 35593 रुपये रहा. सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का दाम 68690 रुपये रहा.

ये भी पढ़ें- Gold Import: सोने के लिए भारतीयों की ऐसी दीवानगी, FY22 में आयात 33.34 फीसदी बढ़ा

मिस्ड कॉल से पता लगाएं सोने का रेट
आप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा. इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices : चौथे दिन भी नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, क्‍या आगे भी कंपनियां देती रहेंगी राहत?

ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता
अगर आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- जनवरी-मार्च में स्टार्टअप कंपनियों ने 10 अरब डॉलर जुटाए, 14 को यूनिकॉर्न का दर्जा, जानिए क्या रहा ट्रेंड ?

ग्राहक कर सकते हैं शिकायत
इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

सोने का आयात बढ़कर 45 अरब डॉलर पर
देश का सोना आयात 2021-22 के पहले 11 महीने (अप्रैल-फरवरी) में 73 फीसदी बढ़कर 45.1 अरब डॉलर पर पहुंच. ज्यादा मांग के कारण सोने के आयात में तेजी आई है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में पीली धातु के आयात का आंकड़ा 26.11 अरब डॉलर रहा था.

Tags: Gold Price Today, Gold Rate, Silver price, Silver Price Today

image Source

Enable Notifications OK No thanks