Gold Price Today : सोना-चांदी के दाम में आई तेजी, जानें आज कितनी हुई 10 ग्राम गोल्ड की कीमत?


नई दिल्ली. सोने-चांदी के रेट में आज मंगलवार यानी 22 मार्च 2022 को तेजी देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 165 रुपये मंहगा हुआ है. इस उछाल के साथ सोना (Gold price) आज सुबह 51820.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा, चांदी की कीमतों (Silver price today) में भी तेजी दर्ज की गई है. आज चांदी के दाम 461 रुपये बढ़े हैं. चांदी 68810.00 पर कारोबार कर रही है.

बुलियन मार्केट में 22 कैरेट गोल्ड (10 ग्राम) 48354 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं, 24 कैरेट सोना 52750 रुपये पर खुला. 20 कैरेट गोल्ड की कीमत 43958 रुपये रही, जबकि 18 कैरेट गोल्ड 39563 रुपये पर कारोबार करता दिखा. 16 कैरेट गोल्ड का रेट 35167 रुपये रहा और 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30771 रुपये रहा. उधर, एक किलोग्राम चांदी 69600 रुपये पर ट्रेड करता दिखा.

ये भी पढ़ें- PH0TOS: किस देश के पास है सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व, देखें टॉप-10 देशों की लिस्ट

वैश्विक बाजार में भी तेजी का रुख
घरेलू बाजार की तरह वैश्विक बाजार में भी गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में तेजी दिखी. दोनों मेटल सुबह के कारोबार में उछाल के साथ ट्रेड करते दिखे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.01 फीसदी तेजी के साथ 1936.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा. चांदी भी 0.36 फीसदी की उछाल के साथ 25.32 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है.

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा. इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- LPG Price Hike : महंगाई का दोहरा झटका! पेट्रोल-डीजल के बाद एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी

कैसे चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
अगर आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

Tags: Gold price, Gold Rate Today, Silver price, Silver Price Today

image Source

Enable Notifications OK No thanks