‘ये पहले होता तो..’ दिल्ली पर बड़ी जीत के बाद क्या बोले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी?


मुंबई. आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविवार को सीजन के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 91 रन से मात दी. चेन्नई की कप्तानी संभाल रहे दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद कहा कि बड़ी जीत से मदद मिलती है लेकिन अगर ऐसी जीत सीजन में पहले मिलती तो बेहतर होता. सुपरकिंग्स के इस जीत से 11 मैच में 8 अंक हो गए हैं लेकिन टीम के नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद काफी कम है.

सुपरकिंग्स से मिले 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम मोईन (13 रन पर 3 विकेट), ड्वेन ब्रावो (24 रन पर 2 विकेट), मुकेश चौधरी (22 रन पर 2 विकेट) और सिमरजीत सिंह (27 रन पर 2 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 17.4 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई. सुपरकिंग्स के लिए डेवोन कॉनवे ने 49 गेंद में पांच छक्कों और 7 चौकों की मदद से 87 रन की पारी खेली. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ (41) के साथ पहले विकेट के लिए 110 रन जबकि शिवम दुबे (32) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की जिससे टीम ने 6 विकेट पर 208 रन बनाए.

इसे भी देखें, कॉनवे के कमाल के बाद मोईन का धमाल, धोनी के धुरंधरों ने दिल्ली को 91 रन से हराया

धोनी ने जीत के बाद कहा, ‘बड़े अंतर से जीत दर्ज करने से मदद मिली है लेकिन बेहतर होता अगर यह जीत पहले मिलती. यह हालांकि परफेक्ट मैच रहा. बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. मैं टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करना चाहता था लेकिन यह इस तरह का मैच था जहां आप टॉस हारना चाहते हो.’

टीम के दोनों ओपनर और गेंदबाजों की सराहना करते हुए धोनी ने कहा, ‘सलामी बल्लेबाजों ने अच्छा मंच तैयार किया जिससे मदद मिली. हमें सुनिश्चित करना था कि उनके बड़े हिटर लय में नहीं आएं. सिमरजीत और मुकेश ने परिपक्व होने में समय लिया है, सभी खिलाड़ी अपना समय लेते हैं.’

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने स्वीकार किया कि सुपरकिंग्स ने उन्हें खेल के हर विभाग में पछाड़ दिया. पंत ने कहा, ‘उन्होंने हमें हर विभाग में पछाड़ दिया. मुझे इस तरह की हार का अंदेशा था, हम अब सिर्फ अपने अगले तीन मैच पर ध्यान लगा सकते हैं. अगर हम उन्हें जीत लेते हैं तो क्वालीफाई कर लेना चाहिए. टीम में बुखार और कोविड के मामले आए हैं, काफी कुछ चल रहा है लेकिन हम इनका इस्तेमाल बहाने के रूप में नहीं कर रहे. हम सिर्फ इतना कर सकते हैं कि अधिक सकारात्मक रहें, हमें मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में रहने की जरूरत है और अच्छे फैसले करने हैं.’

Tags: Chennai super kings, Cricket news, CSK vs DC, Mahendra Singh Dhoni, Ms dhoni

image Source

Enable Notifications OK No thanks