HBD शेन बॉन्ड: पुलिस अधिकारी बनने के बाद क्रिकेट में रखा कदम, तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को डराया


नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के पूर्व तूफानी तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड आज अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनका जन्म 7 जून 1975 को क्राइस्टचर्च में हुआ. वह अपनी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर रहे. वह मैच में लगातार 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बॉलिंग करते थे. वह स्ट्राइक बॉलर थे. शेन बॉन्ड के क्रिकेटर बनने की कहानी बड़ी दिलचस्प है. साल 1999-2000 में उन्होंने पुलिस की ट्रेनिंग की, जिसके चलते उनका एक घरेलू क्रिकेट सीजन मिस हो गया. इंटरनेशनल क्रिकेट में आगाज करने से पहले शेन बॉन्ड क्राइस्टचर्च में पुलिस ऑफिसर थे. साल 2001 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया.

उन्होंने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया. उनका आगाज बड़ा ही शानदार रहा. टेस्ट क्रिकेट में उनके पहले तीन विकेट स्टीव वॉ, मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर थे. इन तीनों महान खिलाड़ियों को बॉन्ड ने डक पर आउट किया था. उन्होंने साल 2002 में अपने वनडे करियर की शुरुआत भी ऑस्ट्रेलिया खिलाफ मेलबर्न में की. उनका वनडे डेब्यू बेहतरीन रहा. उन्होंने अपने पहले ही मैच में 3 विकेट झटके. इस दौरान बॉन्ड ने मार्क वॉ, रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ को अपना शिकार बनाया.

भारतीय बल्लेबाजों की उड़ाई नींद

शेन बॉन्ड ने 26 अगस्त 2005 को बुलावायो में एक वनडे मैच के दौरान भारतीय टीम को अपनी बॉलिंग से चौंका दिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज चारों खाने चित हो गए. वे बॉन्ड की तेज गेंदों के आगे संभल नहीं पाए. बॉन्ड ने इस दौरान अपने वनडे करियर की बेस्ट बॉलिंग करते हुए 9 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट लिए. हालांकि इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 23 रन देकर 6 विकेट लिए थे. शेन बॉन्ड ने वनडे में एक हैट्रिक भी लगाई है. 2007 में होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने एंड्रयू साइमंड्स, कैमरुन व्हाइट और नाथन ब्रेकन को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की.

‘बल्लेबाजों की आंखों में डर देखकर मजा आता है’ : उमरान मलिक

23 साल के भारतीय गेंदबाज के ‘मुरीद’ हुए इरफान, बोले- इसके सामने धोनी और हार्दिक की भी नहीं चलती

शेन बॉन्ड का करियर

शेन बॉन्ड क्रिकेट करियर के दौरान अक्सर चोटिल रहे, जिसके चलते उनका करियर समय से पहले खत्म हो गया. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 18 टेस्ट खेले, जिनमें 87 विकेट लिए. क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 51 रन देकर 6 विकेट आउट करना रहा. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 82 वनडे मैच खेले, जिनमें 147 विकेट चटकाए. वनडे क्रिकेट में 19 रन पर 6 विकेट आउट करना उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इसके अलावा बॉन्ड ने 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 25 विकेट झटके. टी20 इंटरनेशनल में उनका बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर 3 विकेट आउट करना रहा.

Tags: New Zealand cricket, On This Day, Shane Bond

image Source

Enable Notifications OK No thanks