‘मैंने भी गैर-जिम्मेदारी से शॉट खेला..’ मुंबई इंडियंस की लगातार 8वीं हार के बाद बोले कप्तान रोहित शर्मा


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस का 15वें सीजन में खराब दौर जारी है. मुंबई को रविवार को उसके घरेलू वानखेड़े स्टेडियम में भी जीत नसीब नहीं हुई. लखनऊ सुपर जायंट्स ने 36 रन से उसे मात दी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम की सीजन में यह लगातार 8वीं हार रही, उसे अभी तक पहली जीत का इंतजार है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने हार के बाद कहा कि उनके बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया. उन्होंने साथ ही कहा कि वह भी गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए.

केएल राहुल के नाबाद शतक की बदौलत लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 168 रन बनाए. इसके बाद मुंबई टीम 8 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी. सीजन में लगातार 8वीं बार हार झेलने के बाद मुंबई के कप्तान रोहित ने कहा, ‘हमने अच्छी गेंदबाजी कर उन्हें कम स्कोर पर रोका था. हम हालांकि अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए. हमें साझेदारियां बनानी चाहिए थीं लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. हमने खराब शॉट खेले. बीच के ओवरों में हम गैर-जिम्मेदारी से शॉट खेलकर आउट हुए जिनमें मैं भी शामिल हूं.’

इसे भी देखें, राहुल का तूफान और मुंबई को मिली लगातार 8वीं हार, रोहित के लिए टूर्नामेंट अब महज औपचारिकता

रोहित ने आगे कहा, ‘यह सिर्फ इस मैच की बात नहीं है. हमने पूरे टूर्नामेंट में खराब बल्लेबाजी की. कोई भी बल्लेबाज जिम्मेदारी लेकर आखिरी तक खेलने को तैयार नहीं दिख रहा.’ मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 62 गेंदों पर 103 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के जड़े. राहुल को ही मैन ऑफ द मैच चुना गया.

राहुल ने कहा, ‘मैंने परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाज़ी की. मुझे ख़ुशी है कि मैं आज इसमें सफल रहा. इस पिच पर पिछले कुछ मैच मेरे लिए अच्छे नहीं गए थे, इसलिए मैंने पारी की शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइक बदलने पर ध्यान दिया और परिस्थितियों को समझने के बाद पारी को आगे बढ़ाया.’

Tags: Cricket news, IPL 2022, Mumbai indians, Rohit sharma

image Source

Enable Notifications OK No thanks