IPL 2022: मयंक अग्रवाल ने टी20 में बनाया नया रिकॉर्ड, 4 हजार रन पूरे, खास लिस्ट में बनाई जगह


पुणे. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले बड़ी जिम्मेदारी मिली. उन्हें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपना नया कप्तान बनाया था. उन्होंने बुधवार को बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. टूर्नामेंट के (IPL 2022) एक मुकाबले में 41 रन पर पहुंचते ही उन्होंने इतिहास रचा. उनके टी20 में 4 हजार रन पूरे हो गए हैं. इसके साथ उन्होंने खास लिस्ट में भी जगह बना ली है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ (MI vs PBKS) टीम ने समाचार लिखे जाने तक 10 ओवर में एक विकेट 99 रन बना लिए हैं. मयंक 32 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हुए. 6 चौका और 2 छक्का लगाया. टीम ने इस मुकाबले से पहले 4 में से 2 मैच में जीत दर्ज की है. वहीं मुंबई की टीम चारों मैच हार चुकी है.

मैच में पंजाब किंग्स ने तेज शुरुआत की. टीम के 50 रन सिर्फ 4.5 ओवर में पूरे हो गए थे. इस मुकाबले से पहले 31 साल के मयंक अग्रवाल का टी20 का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. उन्होंने 168 मैच में 26 की औसत से 3959 रन बनाए थे. 2 शतक और 24 अर्धशतक लगाया था. 111 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 134 का रहा, जो टी20 के लिहाज से बेहतरीन है. इसी के साथ मयंक ने बतौर कप्तान आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक भी लगाया. उनका विकेट लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन को मिला.

आईपीएल में 200 से अधिक चौक जड़े

इस मुकाबले से पहले मयंक अग्रवाल ने आईपीएल के मौजूदा सीजन के 4 मैच में 11 की औसत से 42 रन बनाए थे. 32 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. इस मैच से उन्होंने लय हासिल करने की कोशिश की है. इस मैच से पहले उन्होंने आईपीएल के ओवरऑल 104 मैच में 23 की औसत से 2173 रन बनाए हैं. एक शतक और 11 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 135 का है. 200 से अधिक चौके और 80 से अधिक छक्के लगाए हैं.

IPL 2022: रोहित शर्मा का प्रदर्शन टीम इंडिया के कारण खराब, पंजाब के खिलाफ टीम कर रही है गेंदबाजी

विराट के नाम सबसे अधिक रन

भारत की ओर से से टी20 में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. वे 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर है. वे आज 10 रन का आंकड़ा छू सकते हैं. अब मयंक अग्रवाल ने भी खुद को खास लिस्ट में शामिल कर लिया है. पंजाब ने अच्छी शुरुआत की है. अब टीम स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाना चाहेगी.

Tags: IPL, IPL 2022, Mayank agarwal, Mumbai indians, Punjab Kings, Shikhar dhawan

image Source

Enable Notifications OK No thanks