BPSC प्रीलिम्स की कर रहे हैं तैयारी तो काम आएंगी ये किताबें, ये रही पूरी लिस्ट


बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की 67वें बीपीएससी प्रीलिम्स की तारीख जारी हो गई है और छात्र रिवीजन के लिए तैयार हैं। ऐसे में आवश्यक है उन किताबों के विषय में जानना जिनकी सहायता से छात्र बीपीएससी प्रीलिम्स के लिए क्विक रिवीजन कर सकते हैं। ये सभी किताबें हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध है।

बिहार स्पेशल के लिए बिहार समग्र

केबीसी नैनो पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित किताब बिहार समग्र बीपीएससी के छात्रों के लिए काफी फायदेमंद हैं। इस किताब में छात्र बिहार से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बिहार समग्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध है।

जनरल नॉलेज के लिए लुसेंट और क्राउन पब्लिकेशन की किताबें

जनरल नॉलेज की तैयारी के लिए छात्र लुसेंट और क्राउन पब्लिकेशन की किताबें इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनों ही पब्लिकेशन की किताबें अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में प्रकाशित होती हैं। साथ ही यह किताब प्रीलिम्स के पूरे सिलेबस को कवर करता है।

मैथ्स के लिए अरिहंत पब्लिकेशन
हालांकि मैथ्स का पार्ट बीपीएससी में सबसे कम होता है लेकिन इस पार्ट की तैयारी करना बेहद जरूरी है। अरिहंत पब्लिकेशन से प्रकाशित ये किताब मैथ्स के हर पहलू को विस्तार से समझाता है और टिप्स एंड ट्रिक्स पर भी बात करता है।

पॉलिटी के लिए लक्ष्मीकांत
पॉलिटी हर प्रतियोगी परीक्षा का महत्वपूर्ण अंग है और लक्ष्मीकांत द्वारा लिखित किताब परीक्षा के लिए एक बिल्कुल बेहतर ऑप्शन है। इस किताब के कई एडिशन उपलब्ध है और इसके साथ ही यह हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध है।

बिपिन चंद्रा द्वारा इतिहास
बिपिन चंद्रा ने इतिहास की किताब लिखी है और बीपीएससी की परीक्षा के लिए यह किताब एक समग्र की तरह है। इस किताब में छात्र मॉर्डन इतिहास की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस किताब को अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में पढ़ा जा सकता है।

इकोनॉमिक्स के लिए नितिन सिंघानिया द्वारा लिखी किताब

नितिन सिंघानिया ने इकोनॉमिक्स की किताब लिखी है जिसमें अर्थशास्त्र के सभी विषयों को विस्तार से बताया है। यह किताब बीपीएससी, यूपीएससी जैसे कई प्रतियोगी परीक्षाओं के संपूर्ण सिलेबस को कवर करता है। यह किताब अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में छात्रों के लिए उपलब्ध है।

केबीसी नैनो की प्रैक्टिस बुक
जब सिलेबस की तैयारी पूरी हो जाए तो आवश्यकता होती है प्रैक्टिस सेट की। केबीसी नैनो द्वारा प्रकाशित प्रैक्टिस बुक में छात्र लगभग पिछले दस सालों के प्रश्न-पत्रों के प्रश्न देख सकते हैं और उसी के अनुसार तैयारी कर सकते हैं। प्रैक्टिस बुक की मदद से छात्रों को परीक्षा में संभावित प्रश्नों के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

बिहार स्पेशल करंट अफेयर्स

बिहार से संबंधित करंट अफेयर्स के लिए छात्र दृष्टि आईएएस की मैगजीन पढ़ सकते हैं। यह मैगजीन भी हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में छात्रों के लिए उपलब्ध है।
आशा है बीपीएससी की तैयारी कर रहे है छात्रों को रिवीजन के लिए किताबों की बेहतर लिस्ट मिली होगी। छात्र इस लिस्ट के माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं।

UPSC Interview Questions: यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे सर चकरा देने वाले सवाल

Source link

Enable Notifications OK No thanks