IIFA 2022: दो साल बाद सजी महफिल, नॉमिनेशन से परफॉर्मेंस तक जाने कब-कैसे देख सकेंगे अवॉर्ड शो


दो साल बाद आखिरकार वो समय आ गया है, जिसका इंतजार सिर्फ सितारों को ही नहीं बल्कि उनके फैंस को भी बेसब्री से होता है. समय है अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार यानी इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स (IIFA) का. कोरोना का कारण पिछले दो सालों से ये मोस्टअवेटेड अवॉर्ड शो नहीं हो पा रहा था, लेकिन शानदार आगाज के बाद अब सितारे महफिल सजाने के लिए तैयार हैं. सलमान खान (Salman Khan), जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) आदि कई सितारों ने अबू धाबी (Abu Dhabi) पहुंचकर ओपनिंग सेरेमनी में भाग लिया.

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स (IIFA) का इंतजार आप भी कर रहे हैं, तो इस अवॉर्ड शो के बारे में एक-एक डिटेल जान लीजिए. अवॉर्ड शो की डेट, वेन्यू, होस्ट, नॉमिनीज से लेकर कब, कहां और कैसे अवॉर्ड शो को देख सकेंगे. ये सब हम आपको बताते हैं.

IIFA 2022 कब और कहां हो रहा है?
इस साल ये 22वां आईफा अवॉर्ड है. क्या आप जानते हैं कि पहला IIFA लंदन में हुआ था? और आगामी IIFA अवार्ड्स 3 और 4 जून को होगा. ओपनिंग सेरेमनी 2 जून यानी गुरुवार को हो चुकी है. ये अवॉर्ड सेरेमनी एतिहाद अरेना, यास आइलैंड, अबू धाबी में हो रही है.

IIFA 2022 के होस्ट कौन हैं?
3 जून को होने वाले IIFA रॉक्स इवेंट में फराह खान और अपारशक्ति खुराना होस्ट की भूमिका में नजर आने वाले हैं. वहीं, 4 जून को मुख्य IIFA कार्यक्रम की मेजबानी सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल करेंगे.

IIFA 2022 की गेस्ट लिस्ट
इस सेरेमनी को मिथुन चक्रवर्ती, बोनी कपूर, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय बच्चन, लारा दत्ता, तमन्ना भाटिया, बॉबी देओल, उर्वशी रौतेला, अर्जुन रामपाल, सान्या मल्होत्रा समेत अन्य सेलेब्स भी अटेंड करेंगे.

IIFA 2022 में कौन कर रहे हैं परफॉर्म?
आईफा रॉक्स परफॉर्मर्स की लिस्ट में देवी श्री प्रसाद, तनिष्क बागची, गुरु रंधावा, हनी सिंह, नेहा कक्कड़, ध्वनि भानुशाली, ज़हराह एस खान, ध्वनि भानुशाली, असीस कौर और ऐश किंग शामिल हैं. वहीं, 4 जून को अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, अनन्या पांडे, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही परफॉर्म करते नजर आएंगे.

IIFA 2022 अवॉर्ड और नॉमिनेशन
सितारों से सजी शाम और उनके शानदार प्रदर्शन के साथ अवॉर्ड के नॉमिनेटेड शख्स IIFA अवार्ड्स की ट्रॉफी को घर ले जाने के लिए उत्सुक हैं.

बेस्ट फिल्म अवॉर्ड
शेरशाह
द फिल्म
लुडो
तान्हाजी द अनसंग वॉरियर
थप्पड़

बेस्ट डायरेक्शन अवॉर्ड
कबीर खान (83)
अनुराग बसु (लुडो)
शूजित सरकार (सरदार उद्धम)
विष्णुवर्धन (शेरशाह)
अनुभव सिन्हा (थप्पड़)

बेस्ट एक्टर अवॉर्ड (मेल)
रणवीर सिंह (83)
विक्की कौशल (सरदार उद्धम)
सिद्धार्थ मल्होत्रा (शेरशाह)
इरफान खान (अंग्रेजी मीडियम)
मनोज बाजपेयी (भोंसले)

बेस्ट एक्टर अवॉर्ड (फीमेल)
विद्या बालन (शेरनी)
कृति सेनन (मिमि)
सान्या मल्होत्रा (पगलेट)
कियारा आडवाणी (शेरशाह)
तापसी पन्नू (थप्पड़)

अन्य पुरस्कार श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता / अभिनेत्री, स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर पुरुष / महिला, सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ गीतकार, सर्वश्रेष्ठ पुरुष / महिला पार्श्व गायिका शामिल हैं. तकनीकी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ कहानी, पटकथा, संवाद, छायांकन, संपादन, अन्य शामिल हैं.

Tags: Bollywood, Entertainment news., Jacqueline fernandez, Salman khan, Shahid kapoor



image Source

Enable Notifications OK No thanks