अप्रैल में निर्यात 40 अरब डॉलर के पार, व्यापार घाटा भी बढ़कर 20 अरब डॉलर से हुआ ज्यादा


नई दिल्ली. निर्यात के मोर्चे पर भारत की सफलता जारी है. वित्त वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड निर्यात के बाद वित्त वर्ष 2022-23 के पहले महीने अप्रैल में भी इसमें अच्छी-खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अप्रैल 2022 में देश से वस्तुओं के निर्यात में 30.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. वाणिज्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2022 में निर्यात 40 अरब डॉलर को पार कर नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. हालांकि, इस महीने आयात में भी भारी बढ़ोतरी हुई है, जिस वजह से व्यापार घाटा बढ़कर 20 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- नौकरी जाने पर सरकार करेगी आर्थिक मदद, बेरोजगारी बीमा के तहत यहां मिलेगी यह सुविधा, पढ़ें पूरी डिटेल

सर्विसेज एक्सपोर्ट भी बढ़ोतरी
आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2022 में पट्रोलियम प्रॉडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, अनाज एव कॉफी के निर्यात में खासी वृद्धि देखने को मिली है. इस वजह से निर्यात बढ़कर 40.19 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इसके अलावा सर्विसेज एक्सपोर्ट्स में भी 53 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल में यह 27.60 अरब डॉलर रहा है. इस तरह देखें तो सामानों और सेवाओं का कुल निर्यात 67.79 अरब डॉलर रहा है. यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 38.9 फीसदी ज्यादा है.

पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स का निर्यात सबसे ज्यादा बढ़ा
पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स के निर्यात में 127.69 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई है. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक गुड्स का निर्यात 71.69 फीसदी बढ़ा है, जबकि अनाज के निर्यात में 60.83 फीसदी और कॉफी के निर्यात में 59.38 फीसदी का उछाल आया है. प्रोसेस्ड फूड में 38.82 फीसदी और लेदर प्रॉडक्ट के निर्यात में 36.68 फीसदी की बढ़त अप्रैल महीने में दर्ज की गई है. इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात 15.38 फीसदी बढ़कर 9.2 अरब डॉलर हो गया.

आयात में भी हुई बढ़ोतरी
हालांकि, अप्रैल में विदेश से आए सामानों यानी आयात की वृद्धि दर भी काफी तेज रही है. आयात में 30.97 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 60.3 अरब डॉलर पर पुहंच गया गया है. इस वजह से व्यापार घाटा बढ़कर 20.11 अरब डॉलर हो गया है. एक साल पहले की समान अवधि में व्यापार घाटा 15.29 अरब डॉलर रहा था.

ये भी पढ़ें- नमकीन के पैकेट से लेकर साबुन तक, कंपनियों ने दाम तो नहीं बढ़ाए, लेकिन घटा दिया साइज

अप्रैल में पेट्रोलियम एवं कच्चे तेल का आयात 87.54 फीसदी बढ़कर 20.2 अरब डॉलर हो गया. कोयला, कोक और ब्रिकेट्स (कोयले की ईंट) का आयात बढ़कर 4.93 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो अप्रैल 2021 में 2 अरब डॉलर था. वहीं, सोने का आयात लगभग 72 फीसदी घटकर 1.72 अरब डॉलर रह गया. अप्रैल 2021 में देश में 6.23 अरब डॉलर का सोना विदेशों से आया था.

Tags: Export, Import-Export, Indian export, Manufacturing and exports

image Source

Enable Notifications OK No thanks