IPL 2022 में भारतीय गेंदबाजों की धूम, टॉप-6 में ये दिग्गज सबसे आगे, यहां देखें पूरी लिस्ट


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का दूसरा सप्ताह शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले के साथ खत्म हो गया. दो सप्ताह में कुल 16 मैच खेले गए. इस दौरान बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी खूब विकेट चटकाकर सुर्खियां बटोरी. सबसे अधिक विकेट झटकने के मामले में शीर्ष 6 स्थानों पर भारतीय गेंदबाजों का कब्जा है. भारत के तेज गेंदबाज के साथ साथ स्पिन गेंदबाज भी अपनी फिरकी की जाल में बल्लेबाजों को खूब फंसा रहे हैं.

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आईपीएल 2022 में अभी तक अपनी गेंदबाजी से बेहद प्रभावित किया है. कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेल रहे उमेश इस सीजन 4 मैचों में कुल 9 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनकी गेंदबाजी इकॉनोमी 5.25 रही है. उमेश बढ़ती उम्र के साथ साथ बेहतर होते जा रह हैं. मौजूदा आईपीएल में उनकी बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 23 रन देकर 4 विकेट है. उमेश सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में इस समय पहले स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें:RCB vs MI Highlights: सूर्यकुमार के पचासे पर अनुज रावत का अर्धशतक भारी, बैंगलोर ने मुंबई को हराकर दर्ज की तीसरी जीत

सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए कैसे बने ‘वन मैन आर्मी?’ लोग बोले- SKY इज द बेस्ट

युजवेंद्र चहल 12 ओवर की गेंदबाजी में 7 विकेट निकाल चुके हैं

राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 3 मैचों में 12 ओवर की गेंदबाजी कर 7 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं. चहल ने 5.25 के इकॉनोमी से गेंदबाजी की है. चहल की बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट है. पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे स्पिनर राहुल चाहर ने 4 मैचों में कुल 7 विकेट चटकाए हैं. 6.31 की इकॉनोमी से गेंदबाजी कर रहे राहुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन रन देकर 3 विकेट है. राहुल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

पेसर आवेश ने 4 मैचों 7 विकेट चटकाए हैं

पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे पेसर आवेश खान इस समय नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे हैं. आवेश के नाम 4 मैचों में 7 विकेट है. उनकी गेंदबाजी इकॉनोमी 8.65 रही है. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 3 मैचों में 6 विकेट झटक चुके हैं. कुलदीप 6.94 इकॉनोमी रेट से गेंदबाजी कर रहे हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 18 रन खर्च कर 3 विकेट है. कुलदीप इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.

शमी 12 ओवर की गेंदबाजी में 6 विकेट ले चुके हैं

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 3 मैचों में 6 विकेट लेकर छठे नंबर पर विराजमान हैं. शमी मौजूदा आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे हैं. वह 7.58 की इकॉनोमी से गेंदबाजी कर रहे हैं. मैच में 25 रन देकर 3 विकेट उनकी बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है. शमी ने इस सीजन अभी तक कुल 12 ओवर की गेंदबाजी की है.

Tags: Avesh khan, IPL, IPL 2022, Kuldeep Yadav, Mohammed Shami, Rahul chahar, Umesh yadav, Yuzvendra Chahal

image Source

Enable Notifications OK No thanks