IPL 2022 Auction: छोटे से देश ने खत्म की ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत, अब दिखेगा नए रंगरूटों का जलवा


बेंगलुरु. आईपीएल 2022 का 2 दिन का ऑक्शन (IPL 2022) खत्म हो चुका है. 15 देश के 600 खिलाड़ी इसमें उतरे, लेकिन सिर्फ 204 खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों में जगह मिली. इसमें 67 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. इससे पहले 10 टीमों ने 33 खिलाड़ियों को रीटेन भी किया था. यानी टी20 लीग के मौजूदा सीजन में कुल 237 खिलाड़ियों के बीच जंग दिखेगी. ऑक्शन की बात की जाए तो भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सबसे अधिक 47 खिलाड़ी उतरे थे, लेकिन टी20 लीग के 15वें सीजन में बतौर विदेशी टीम सबसे अधिक खिलाड़ी वेस्टइंडीज (West Indies) के दिखेंगे. टी20 लीग के मौजूदा सीजन में भारत सहित 10 देश के खिलाड़ी उतरेंगे.

आईपीएल ऑक्शन में 67 विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगी. इससे पहले 10 खिलाड़ियों को रीटेन किया गया था. यानी कुल 77 विदेशी खिलाड़ी आईपीएल (IPL) के मौजूदा सीजन में उतरेंगे. वेस्टइंडीज के सबसे अधिक 17 खिलाड़ियों को इसमें मौका मिला है. दरअसल वेस्टइंडीज कोई एक देश नहीं है. यह कैरेबियाई देशों का एक समूह है, जो क्रिकेट में एक टीम के रूप में खेलते हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के 13-13, न्यूजीलैंड के 12, साउथ अफ्रीका के 11, श्रीलंका के 5, अफगानिस्तान के 4 और बांग्लादेश-सिंगापुर के 1-1 खिलाड़ी खेलते दिखेंगे. हालांकि आयरलैंड, नेपाल,  अमेरिका, नामीबिया, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के किसी भी खिलाड़ी को मौका नहीं मिला.

रसेल ने मैक्सवेल को पीछे छोड़ा

आईपीएल की बात की जाए तो सैलरी के मामले में भी वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है. विंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) को केकेआर (KKR) ने 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. वे वेस्टइंडीज की ओर से सबसे अधिक राशि पाने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को आरसीबी (RCB) ने 11 करोड़ में रिटेन किया था. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को इस बार उम्मीद से कम सिर्फ 7.25 करोड़ रुपए में केकेआर ने खरीदा. पिछले सीजन में उन्हें 15 करोड़ रुपए से अधिक मिले थे. वहीं डेविड वॉर्नर (David Warner) को सिर्फ 6.25 करोड़ रुपए मिले.

वेस्टइंडीज के 17 खिलाड़ियों को मिले 81.45 करोड़

आंद्रे रसेल: 12 करोड़

निकोलस पूरन: 10.75 करोड़

जेसन होल्डर: 8.75 करोड़

शिमरोन हेटमायर: 8.50 करोड़

रोमारियो शेफर्ड: 7.75 करोड़

ओडियन स्मिथ: 6.0 करोड़

सुनील नरेन: 6.0 करोड़

कायरन पोलार्ड: 6.0 करोड़

ड्वेन ब्रावो: 4.4 करोड़

रोवमैन पॉवेल: 2.8 करोड़

अल्जारी जोसेफ: 2.4 करोड़

एविन लुईस: 2.0 करोड़

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Auction: 10 टीमों ने खिलाड़ियों पर खर्च किए 8,90,00,00,000 रुपए, हर टीम का हिसाब देखिए

डॉमिनिक ड्रेक्स: 1.10 करोड़

शेफरेन रदरफोर्ड: 1.0 करोड़

फेबियन एलेन: 75 लाख

ओबेड मैक्कॉय: 75 लाख

काइल मेयर्स: 50 लाख

Tags: Andre Russell, Australia, Glenn Maxwell, Indian Premier Leauge, IPL, IPL Auction, West indies

image Source

Enable Notifications OK No thanks