SRH Full Squad: हैदराबाद ने KKR और RCB के बड़े दिग्गजों पर लगाया दांव, टीम तय, IPL Auction 2022 में खरीदे 20 खिलाड़ी


बेंगलुरु. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने आईपीएल 2020 के ऑक्शन में अब तक 20 खिलाड़ी खरीदे हैं. टीम ने वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन पर सबसे अधिक 10.75 करोड़ रुपए खर्च किए. इससे पहले टीम ने कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) सहित 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. यानी टीम में कुल 23 खिलाड़ी हो गए हैं. अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी भी टीम ने खरीद लिए हैं. एक टीम में न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं. ऐसे में टीम का स्क्वॉड लगभग पूरा हो गया है. टीम के पास सिर्फ 10 लाख रुपए का पर्स बचा है. टी20 लीग के मौजूदा सीजन से 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइंटस के रूप में 2 नई टीमें जुड़ी हैं. मैचों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की बात करें तो टीम ने युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर पर भी बड़ी राशि खर्च की. टीम ने उन्हें 8.75 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया. पिछले सीजन तक वे आरसीबी (RCB) का हिस्सा थे. वहीं राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को टीम ने 8.5 करोड़ रुपए में टीम में जगह दी. वे ओपनर और मिडिल ऑर्डर दोनों जगह अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं. पिछले सीजन में केकेआर (KKR) की टीम फाइनल में पहुंची थी अैर राहुल ने इस दौरान अच्छा योगदान दिया था.

पुराने खिलाड़ियों पर भी भरोसा दिखाया

टीम ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को एक बार टीम में शामिल किया है. वे लंबे समय से टीम से जुड़े हुए हैं. हालांकि वे पिछले दिनों चोट और खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. टी नटराजन भी टीम में हैं. इसके अलावा टीम ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारिया शेफर्ड पर भी 7.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई. टीम ने एक बार टी20 लीग का खिताब जीता है. लेकिन पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन सबसे खराब रहा था.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 auction Live, Day 2: कुछ देर में शुरू होगी नीलामी, अजिंक्‍य रहाणे, स्‍टीव स्मिथ सहित जानें किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

यह भी पढ़ें: PBKS Full Squad: पंजाब किंग्स की टीम तय, IPL Auction 2022 में खरीदे 19 खिलाड़ी, धवन कप्तान!

सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाॅड (Sunrisers Hyderabad Full Squad) इस प्रकार है

केन विलियमसन, उमरान मलिक, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, विष्णु विनोद, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचित, एडेम मार्करम, मार्को येनसन, रोमारिया शेफर्ड, सीन एबॉट, आर समर्थ, शशांक सिंह, फजलहक फारुखी, सौरभ दुबे.

Tags: Indian Premier Leauge, IPL, IPL Auction, Kane williamson, Rahul Tripathi, SRH, Sunrisers Hyderabad

image Source

Enable Notifications OK No thanks