IPL 2022 Auction: आईपीएल में नहीं खरीदा तो क्रिकेट देखना बंद किया, तैयारी जारी रखी, इस बार 21 गुना महंगे में बिका


बेंगलुरु. आईपीएल 2022 (IPL 2022 Auction) का ऑक्शन बेंगलुरु में चल रहा है. 2 दिवसीय नीलामी में 600 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. कई खिलाड़ियों पर 10 करोड़ रुपए से अधिक की बोली लग चुकी है. इस बीच राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 8.5 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइज 40 लाख रुपए था. यानी वे 21 गुना महंगे बिके. पिछले सीजन में वे केकेआर (KKR) का हिस्सा थे. उन्हें टीम की ओर से 60 लाख रुपए मिले थे. इस बार वे नई टीम से खेलते हुए दिखेंगे. हालांकि राहुल के आईपीएल में (IPL) आने की कहानी बेहद रोचक है. टी20 लीग के मौजूदा सीजन से 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी.

राहुल त्रिपाठी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद भी उनका सेलेक्शन आईपीएल में नहीं हो रहा था. साल 2013 में उन्होंने फैसला लिया कि जब तक आईपीएल में उनका सिलेक्शन नहीं हो जाता, तब तक वह क्रिकेट देखने स्टेडियम नहीं जाएंगे. 2017 में उन्हें पहली पारी आईपीएल में खेलने का मौका मिला. तब राइजिंग पुणे सुपर जांयट्स ने उन्हें टीम में जगह दी थी. उन्हें सिर्फ 10 लाख रुपए मिले थे, लेकिन 5 साल में वे 8.5 करोड़ रुपए तक पहुंच गए हैं. इससे उनके शानदार खेल को समझा जा सकता है.

पिता भी रहे हैं क्रिकेटर

राहुल त्रिपाठी ने 2012-13 में रणजी ट्रॉफी से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि वे लिस्ट ए का पहला मैच महाराष्ट्र से 2010 में ही खेल चुके थे. साल 2014 में सीके नायडू ट्रॉफी में उन्हाेंने 4 शतक लगाए थे. उनके प्रदर्शन के दम पर महाराष्ट्र की टीम फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी. वे बेस्ट क्रिकेट भी चुने गए. राहुल त्रिपाठी के पिता सेना में थे. इस कारण उनका ट्रांसफर होता रहता था. आर्मी स्कूल में पढ़ाई के दौरान राहुल इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनके जूनून ने उन्हें क्रिकेटर बना दिया. उनके पिता अजय त्रिपाठी उप्र की टीम से खेल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2022 Players Sold, Unsold, Purse Balance Live: श्रेयस अय्यर मार्की प्लेयर्स में सबसे महंगे बिके, कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Auction: आईपीएल 2022 का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन? ईशान किशन, केएल राहुल या रवींद्र जडेजा? यहां पढ़िए

बना चुके हैं 2200 से अधिक रन

राहुल त्रिपाठी के टी20 करियर की बात करें तो वे 100 पारियों में 26 की औसत से 2215 रन बना चुके हैं. 13 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 130 का है. इसके अलावा इस तेज गेंदबाज ने 12 विकेट भी झटके हैं. वे 44 फर्स्ट क्लास मैच में 2359 रन जबकि 43 लिस्ट ए मैच में 1209 रन बना चुके हैं. पिछले सीजन में राहुल ने केकेआर की ओर से 2 अर्धशतक के सहारे 397 रन बनाए थे. स्ट्राइक रेट 140 का था. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी सुर्खियां बटाेरी थीं.

Tags: Indian Premier Leauge, IPL, IPL Auction, KKR, Rahul Tripathi, SRH

image Source

Enable Notifications OK No thanks