Chennai Super Kings: नीलामी में चेन्नई ने जताया युवाओं पर भरोसा, जानें धोनी की टीम में अब कौन-कौन धुरंधर?


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बेंगलुरू
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Mon, 14 Feb 2022 12:14 AM IST

सार

आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई ने रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था। इसके बाद दीपक चाहर, अंबाती रायुडू और ड्वेन ब्रावो को खरीदा है। 

चेन्नई की टीम

चेन्नई की टीम
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

विस्तार

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। चेन्नई ने पहले ही पूर्व भारतीय कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को अपने साथ जोड़ लिया था। इसके बाद इस टीम ने अंबाती रायुडु, ड्वेन ब्रावो और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों को खरीदा। चेन्नई इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में शामिल है और चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। चेन्नई की टीम बहुत ही सोच समझकर खिलाड़ियों पर पैसा खर्च करती है। 

कुल खिलाड़ी- 25

विदेशी खिलाड़ी- 8

पर्स में बचा पैसा- 2.95 करोड़

चेन्नई की टीम में शामिल खिलाड़ी 

खिलाड़ी बेस प्राइस सोल्ड प्राइस रोल
रवींद्र जडेजा रिटेन 16 करोड़  ऑलराउंडर
एमएस धोनी रिटेन 12 करोड़  विकेटकीपर
मोईन अली रिटेन 8 करोड़  ऑलराउंडर
ऋतुराज गायकवाड़ रिटेन 6 करोड़  बल्लेबाज
रॉबिन उथप्पा 2 करोड़ 2 करोड़ बल्लेबाज
ड्वेन ब्रावो 2 करोड़ 4.40 करोड़ ऑलराउंडर
अंबाती रायुडू 2 करोड़ 6.75 करोड़ बल्लेबाज
दीपक चाहर 2 करोड़ 14 करोड़ तेज गेंदबाज
के एम आसिफ 20 लाख 20 लाख तेज गेंदबाज
तुषार देशपांडे 20 लाख 20 लाख तेज गेंदबाज
शिवम दुबे 50 लाख 4 करोड़ ऑलराउंडर
महीष थीक्षाना 50 लाख 70 लाख स्पिन गेंदबाज
राजवर्धन हंगरगेकर 30 लाख 1.5 करोड़ ऑलराउंडर
सिमरजीत सिंह 20 लाख 20 लाख तेज गेंदबाज
डेवोन कॉन्वे 1 करोड़ 1 करोड़ विकेटकीपर
ड्वेन प्रिटोरियस 50 लाख 50 लाख गेंदबाज
मिशेल सेंटनर 1 करोड़ 1.9 करोड़ ऑलराउंडर
एडम मिल्ने 1.5 करोड़ 1.9 करोड़ तेज गेंदबाज
सुभ्रांशू सेनापति 20 लाख 20 लाख बल्लेबाज
मुकेश चौधरी 20 लाख 20 लाख तेज गेंदबाज
प्रशांत सोलंकी 20 लाख 1.2 करोड़ स्पिन गेंदबाज
श्रीहरि निशांत 20 लाख 20 लाख बल्लेबाज
एन जगदीशन 20 लाख 20 लाख विकेटकीपर
क्रिस जॉर्डन 2 करोड़ 3.6 करोड़ तेज गेंदबाज
के भगत वर्मा 20 लाख 20 लाख ऑलराउंडर

चेन्नई की संभावित टीम

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा ,एम एस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, क्रिस जॉर्डन। 

आईपीएल में अब तक कैसा रहा चेन्नई का प्रदर्शन

चेन्नई की टीम आईपीएल के 12 सीजन में शामिल हुई है। 2008 से लेकर 2021 के बीच चेन्नई चार बार खिताब अपने नाम कर चुकी है। हर सीजन में धोनी ने चेन्नई की कप्तानी की है। इस बार भी धोनी ही चेन्नई की कमान संभालेंगे। चेन्नई से ज्यादा आईपीएल खिताब सिर्फ मुंबई की टीम ने ही जीते हैं। चेन्नई 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब जीत चुकी है। इसके अलावा 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में फाइनल में पहुंची है। इस आईपीएल में धोनी आखिरी बार चेन्नई के लिए खेल सकते हैं। 2016 और 2017 में यह टीम आईपीएल का हिस्सा नहीं थी। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks