IND vs ENG 1st ODI: जसप्रीत बुमराह ने शमी और पंत की तारीफ की, जानिए- क्या बोले भारतीय पेसर?


लंदन. भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे (ENG vs IND 1st ODI) में 6 विकेट लेने के बाद कहा कि पहली गेंद से स्विंग मिलने से उनका काम आसान हो गया. सफेद गेंद के क्रिकेट में स्विंग मिलना आसान नहीं है लेकिन इंग्लैंड में तीनों टी20 के बाद वनडे में भी तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल रही है.

केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच चुने गए बुमराह ने कहा, ‘सफेद गेंद के क्रिकेट में स्विंग और सीम मिलना रोमांचक है क्योंकि आम तौर पर जैसी पिचें मिलती हैं, उन पर रक्षात्मक अंदाज में खेलना होता है.’ उन्होंने कहा, ‘पहली गेंद पर ही मुझे स्विंग मिल रही थी और मैंने उसे भुनाने की कोशिश की. जब गेंद से मदद मिल रही हो तो ज्यादा प्रयास नहीं करने पड़ते. विकेट सपाट होने पर असल परीक्षा होती है.’

इसे भी देखें, भारत की इंग्लैंड पर पहले वनडे में ‘परफेक्ट-10’ जीत, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा का धमाल

उन्होंने आगे कहा, ‘जैसे ही शमी ने पहला ओवर फेंका, हमारे बीच बातचीत हुई. उनके लिए बहुत खुश हूं, उन्हें काफी विकेट मिले हैं. जब गेंद घूम रही होती है, तो विकेटकीपर और घेरे के अंदर खड़े खिलाड़ी बहुत सक्रिय होते हैं. बहुत खुश हूं कि ऋषभ अपनी कीपिंग के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी पर भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं.’ शमी ने इस मुकाबले में 3 विकेट झटके जबकि पंत ने विकेट के पीछे 3 कैच लपके.

इंग्लैंड को 110 रन पर समेटने के बाद भारत ने 18.4 ओवर में कोई विकेट गंवाए बिना लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘शिखर और मैं एक दूसरे को बखूबी समझते हैं. वह लंबे समय से वनडे क्रिकेट खेल रहा है और इन हालात में हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं.’

Tags: Hindi Cricket News, IND vs ENG, India Vs England, Jasprit Bumrah, Mohammed Shami

image Source

Enable Notifications OK No thanks