IND vs ENG: रवींद्र जडेजा की बैटिंग पर एंडरसन ने उठाए सवाल, भारतीय ऑलराउंडर ने इस तरह की बोलती बंद


बर्मिंघम. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहली बार इंग्लैंड में शतकीय पारी खेली. उनके और ऋषभ पंत के शतक के सहारे टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में (IND vs ENG) अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने पहली परी में 84 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. शानदार फॉर्म में चल रहे रूट सिर्फ 31 रन बना सके. जसप्रीत बुमराह ने अब तक 3 जबकि मोहम्मद शमी व मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया है. भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में टीम ने सीरीज जीतने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं.

मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा, रवींद्र जडेजा पहले नंबर-8 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरते थे. ऐसे में उन्हें जश्न मनाने का कम मौका मिलता था. अब वह नंबर-7 पर बल्लेबाज के तौर पर खेल रहा है. वे गेंदों को अच्छी तरह से छोड़ रहा था. इस कारण हमें परेशानी हुई. मालूम हो कि एंडरसन और रवींद्र जडेजा के बीच 2014 में विवाद हुआ था. पवेलियन में इंग्लिश गेंदबाज ने भारतीय खिलाड़ी को धक्का दिया था. बाद में उन पर कार्रवाई भी हुई थी.

जब आप रन बनाते हैं तो सभी…

एंडरसन को लेकर जब मीडिया ने रवींद्र जडेजा से सवाल किया तो भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि जब आप रन बनाते हैं, तो सभी यही कहते हैं कि वह एक अच्छा बल्लेबाज है. लेकिन मैं क्रीज पर हमेशा समय देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि क्रीज पर कोई भी हो, मैं अपना काम करता हूं. यह देखकर अच्छा लगा कि 2014 के बाद एंडरसन को इस बारे में अहसास हुआ. मैं बहुत खुश हूं.

IND vs ENG: हार्दिक पंड्या इंग्लैंड में ईशान किशन और अक्षर पटेल के साथ उड़ा रहे ‘मैना’-Video

इंग्लैंड में अपने पहले टेस्ट शतक पर जडेजा ने कहा कि यहां आपको शरीर के नजदीक खेलना होता है, क्योंकि गेंद स्विंग होती है. ऐसे में शुरुआत में मैंने ऑफ स्टंप के बाहर की अधिक गेंदों को खेलना का प्रयास नहीं किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की परिस्थितियों में शतक बनाने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है. इस कारण मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं.

Tags: IND vs ENG, India Vs England, James anderson, Ravindra jadeja, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks