IND vs ENG: धोनी ने स्टेडियम में घुसने के लिए आजमाया गजब का पैंतरा, इस खिलाड़ी के मास्क में ली एंट्री, देखें फोटोज


ख़बर सुनें

भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 में 49 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।  इस जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड में लगातार चौथी टी-20 सीरीज में जीत हासिल की। इससे पहले उसने 2021 में 3-2, 2018 में 2-1 और 2017 में 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था। 
 
वहीं, बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जीता। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने। हालांकि, इन सभी चीजों के अलावा एक और ऐसा व्यक्ति भी रहा, जिसने सभी फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा। यह कोई और नहीं, बल्कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। धोनी भी एजबेस्टन टी-20 देखने स्टेडियम पहुंचे थे। 
 
इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से भी मुलाकात की। धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वह इस तस्वीर में ऋषभ पंत का मास्क लगाए खड़े हैं। दरअसल, धोनी ने स्टेडियम में एंट्री के लिए एक खास तरकीब अपनाई थी। अपने फैनडम से बचने के लिए वह पंत के मास्क में स्टेडियम में घुसने पर विचार कर रहे थे। 
हालांकि, कुछ फैन्स ने उन्हें पहचान लिया और फोटे खिंचवाते नजर आए। एजबेस्टन में टी-20 देखने के बाद धोनी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में भी पहुंचे और खिलाड़ियों से मुलाकात की। बीसीसीआई ने भी धोनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने ऋषभ पंत और ईशान किशन से काफी बातचीत की।
किशन पिछली कुछ पारियों से संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में धोनी ने उन्हें टिप्स दिए। जब धोनी किशन को समझा रहे थे, उस दौरान पंत बाकी खिलाड़ियों के साथ मस्ती कर रहे थे। धोनी ने पंत से मैच के दौरान भी मुलाकात की थी। पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में फेल रहे थे। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ वह लय में नजर आ रहे हैं। 

महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत


महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत
टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाने के बाद दूसरे टी20 में भी उन्होंने भारत को अच्छी शुरुआत दी। भारत ने दूसरे टी-20 में इंग्लैंड को 49 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रवींद्र जडेजा की नाबाद 46 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट पर 170 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 17 ओवर में 121 रन पर सिमट गई। 
भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक न चली। भुवनेश्वर ने तीन विकेट झटके। वहीं, बुमराह और चहल को दो-दो विकेट मिले। भुवनेश्वर को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया।

विस्तार

भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 में 49 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।  इस जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड में लगातार चौथी टी-20 सीरीज में जीत हासिल की। इससे पहले उसने 2021 में 3-2, 2018 में 2-1 और 2017 में 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था। 

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks