IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर कोच, कप्तान और उप-कप्तान सभी बदले, जीते तो वर्ल्ड चैंपियनशिप में मिलेगा बड़ा फायदा


लंदन. टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड पहुंच चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साथी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. इंग्लैंड से एकमात्र टेस्ट 1 जुलाई से होना है. यह मैच पिछले साल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा है, जो कोरोना के कारण पूरा नहीं हो सका था. सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है. टीम बचा एकमात्र टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 12 अहम अंक हासिल करना चाहेगी. टीम इंडिया जब पिछले साल इंग्लैंड के दौरे पर गई थी, तब कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे थे. इस बार तीनों ही बदल गए हैं.

राहुल द्रविड़ के रूप में टीम इंडिया को 8 महीने पहले नया कोच मिल चुका है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से मिली हार के बाद कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद रोहित शर्मा को टी20 और वनडे के बाद टेस्ट टीम की जिम्मेदारी मिल गई हैं. वहीं अजिंक्य रहाणे की जगह केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है. हालांकि चोट के कारण यह मैच नहीं खेल सकेंगे. ऐसे में उनकी जगह ऋषभ पंत को यह जिम्मेदारी मिल सकती है.

इंग्लैंड से होगा अच्छा मुकाबला

कोच राहुल द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि टेस्ट मैच हमेशा रोमांचक होता है. इंग्लैंड में बड़ी संख्या में दर्शक भी आते हैं. उसने पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में एक बार फिर अच्छी भिड़ंत होगी. उन्होंने कहा कि हम सीरीज में अभी आगे हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए हम यह मुकाबला जीतना चाहेंगे. हमारे खिलाड़ियों ने वहां अच्छा प्रदर्शन किया है.

ऋद्धिमान साहा ने कहा- टीम इंडिया में अब कभी सेलेक्ट नहीं हो सकूंगा, कारण भी बताया

T20 World Cup: टीम इंडिया को 4 सीरीज से बनानी है 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप की टीम, आईसीसी ने मांगे नाम

जीते तो हो जाएंगे 60 फीसदी अंक

टीम इंडिया अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 75 फीसदी अंक के साथ पहले और साउथ अफ्रीका 71.43 की अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. भारत के अभी 58.33 अंक हैं. उसने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. 6 में उसे जीत मिली है, जबकि 3 में हार. 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. स्लो ओवर रेट के चलते उसके 3 अंक काटे भी गए हैं. भारतीय टीम यदि इंग्लैंड को हरा देती है तो उसके भी 60 फीसदी अंक हो जाएंगे. श्रीलंका 55.56 अंक के साथ चौथे और पाकिस्तान 52.38 अंक के साथ 5वें नंबर पर है.

Tags: India Vs England, Rahul Dravid, Ravi shastri, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks