IND vs ENG: हार्दिक पंड्या खराब प्रदर्शन के कारण बाहर, वापसी के बाद चैंपियन बनकर निकले और अब…


नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में आलोचना का शिकार होना पड़ा. टीम इंडिया टूर्नामेंट के पहले ही राउंड से बाहर हो गई. पंड्या पूरी तरह फिट नहीं थे. इस कारण गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. इसके बाद वे लगातार टीम इंडिया से बाहर रहे. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में वे पहली बार वर्ल्ड कप के बाद उतरे. उन्होंने ना सिर्फ यहां अच्छा प्रदर्शन किया, बल्कि बतौर कप्तान पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को चैंपियन भी बनाया. इसके बाद से लगातार उनके प्रदर्शन में निखार आता जा रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में अर्धशतक लगाने के अलावा 4 विकेट भी झटके. इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने बतौर कप्तान टीम को 2-0 से जीत दिलाई थी.

28 साल के हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं. इस साल टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने हैं. वहां की तेज और उछाल भरी पिच पर पंड्या अहम रहेंगे. आईपीएल 2022 की बात करें, तो पंड्या ने 15 मैच में 44 की औसत से गुजरात की ओर से सबसे अधिक 487 रन बनाए. 4 अर्धशतक लगाया. स्ट्राइक रेट 131 का रहा. वहीं गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट झटके. फाइनल में उन्होंने 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से चमके

आईपीएल के बाद एक बार फिर उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में हालांकि वे गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. लेकिन बतौर बल्लेबाज उन्हें 4 पारियों में मौका मिला. इस दौरान उन्होंने 31*, 9, 31* और 46 रन की पारी खेली. यानी प्रदर्शन अच्छा रहा. फिर आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैच में 24 और नाबाद 13 रन बनाए. एक विकेट भी झटका.

टी20 इंटरनेशनल का पहला अर्धशतक

इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 5वें ही ओवर में डेविड मलान और लियाम लिविंगस्टाेन का विकेट लेकर टीम को मैच में बहुत आगे कर दिया गया था. उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके. 33 गेंद पर 51 रन बनाकर टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. वे पहली बार एक टी20 मैच में अर्धशतक लगाने के बाद 4 विकेट भी लेने में सफल हुए हैं. वे अब तक 62 टी20 इंटरनेशनल में 24 की औसत से 758 रन बना चुके हैं. एक अर्धशतक लगाया. स्ट्राइक रेट 149 का है. इसके अलावा उन्होंने 27 की औसत से 47 विकेट भी झटके हैं.

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान लगातार 13 टी20 मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, इन्हें छोड़ा पीछे

IND vs ENG: हार्दिक पंड्या सहित ये 5 खिलाड़ी जीत के हीरो, इंग्लैंड को घर में मिली सबसे बड़ी हार

उनका ओवरऑल टी20 में रिकॉर्ड बेहद शानदार है. वे 198 मैच में 30 की औसत से 3489 रन बना चुके हैं. 13 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 141 का है. इसके अलावा 28 की औसत से 123 विकेट भी ले चुके हैं. 33 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. वे टीम इंडिया की ओर से 11 टेस्ट और 63 वनडे मुकाबले भी खेल चुके हैं.

Tags: England vs India, Hardik Pandya, India Vs England, IPL 2022, Rohit sharma, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks