IND vs WI: वेंकटेश अय्यर ने हार्दिक पंड्या को भेज दी चेतावनी, टीम इंडिया में जगह बनाना अब आसान नहीं


नई दिल्ली. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके शायद टीम के ऑलराउंडर की कमी को काफी हद तक दूर करने की कोशिश की है. टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में (India vs West Indies) 3-0 से क्लीन स्वीप किया. तीसरे मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 184 रन बनाए. अय्यर ने 19 गेंद पर 35 रन की आक्रामक पारी खेली. 4 चौका और 2 छक्का जड़ा. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट पर 167 रन ही बना सकी. तेज गेंदबाज अय्यर ने 2 विकेट भी झटके. भारत ने यह मुकाबला 17 रन से जीता. इससे पहले टीम ने वनडे सीरीज में भी 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की अगुआई वाली विंडीज टीम पूरी सीरीज में फेल रही. भारतीय टीम अब 24 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी.

27 साल के मप्र के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने सीरीज में बेहद आक्रामक बल्लेबाजी की. उन्हें 50 गेंद खेलने का माैका मिला. उन्होंने 184 के स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के जड़े. दूसरे और तीसरे टी20 में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण ही टीम 180 रन का आंकड़ा छू सकी और नजदीकी मुकाबले में जीत दर्ज की. अंतिम मैच में उन्होंने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ 37 गेंद पर 91 रन की बड़ी साझेदारी की. सूर्यकुमार ने 31 गेंद पर 65 रन की शानदार पारी खेली.

हर मैच में निभाया अहम रोल

वेंकटेश अय्यर ने टी20 सीरीज के तीनों मैच में अहम रोल निभाया. पहले मैच में 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 114 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद अय्यर ने 13 गेंद पर नाबाद 24 रन बनाकर जीत दिलाई. उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ 5वें विकेट के लिए 26 गेंद पर नाबाद 48 रन जोड़े. दूसरे टी20 में अय्यर ने एक बार फिर आक्रामक पारी खेली. उन्होंने 18 गेंद पर 33 रन बनाए. 4 चौका और एक छक्का लगाया. उन्होंने पंत के साथ 5वें विकेट के लिए 35 गेंद पर 76 रन जोड़े. अय्यर ने सीरीज में 3.1 ओवर गेंदबाजी की. 27 रन देकर 2 विकेट झटके.

टी20 में 7 अर्धशतक, स्ट्राइक रेट 137 का

वेंकटेश अय्यर का ओवरऑल टी20 का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. वे अब तक 53 पारियों में 39 की औसत से 1377 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 137 का है, जो बेहद अच्छा है. वे 7 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. 136 चौके और 50 छक्के लगाए हैं. वहीं गेंदबाजी करते हुए 41 पारियों में 23 की औसत से 32 विकेट झटके हैं. 2 रन देकर 2 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनाॅमी 7 से कम की है. इससे पहले टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अय्यर ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया था. उन्होंने 5 पारियों में 52 की औसत से 155 रन बनाए थे. स्ट्राइक रेट 141 का रहा था. वहीं 17 की औसत से 5 विकेट भी झटके थे. इकोनॉमी 6 से कम की थी.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से, 4 वेन्यू पर खेले जा सकते हैं मुकाबले

यह भी पढ़ें: IND vs SL: भारत को मिल गया चेतेश्वर पुजारा का विकल्प, टेस्ट सीरीज से पहले धमाका, 165 रन बनाकर दिलाई जीत

पहली 6 पारियों में अय्यर पर भारी हैं पंड्या

वेंकटेश अय्यर ने अब तक 6 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 6 पारियों में 164 के स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए हैं. नाबाद 35 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा 3 पारियों में 3 विकेट भी झटके. वहीं हार्दिक पंड्या के पहले 6 इंटरनेशनल मैच की बात करें, जिसमें उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला हो. उसमें उन्होंने 6 गेंद पर 2 रन, 12 गेंद पर 27 रन, 18 गेंद पर 31 रन, 2 गेंद पर 0 रन, 4 गेंद पर 2 रन और 7 गेंद पर एक रन बनाया. यानी पहली 6 पारियों में 63 रन बनाए और 49 गेंद का सामना किया. स्ट्राइक रेट लगभग 129 का है. ऐसे में इस रिकॉर्ड से भी अय्यर पंड्या पर भारी हैं. पंड्या ने भी टी20 इंटरनेशनल की 3 पारियों में 3 विकेट झटके थे.

Tags: BCCI, Hardik Pandya, Rohit sharma, Team india, Venkatesh Iyer, West indies

image Source

Enable Notifications OK No thanks