IND vs SA: भारत का टी-20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?


नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज 9 जून से शुरू होगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. उनकी जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे. विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में भारत पर सीरीज जीतने का दबाव होगा. टीम इंडिया में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. जिनमें उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह शामिल हैं. करीब चार साल बाद दिनेश कार्तिक की टीम में वापसी हुई है. आइए हम आपको भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी-20 मैचों के आंकड़ों के आधार पर बताते हैं कि कौन टीम किस पर भारी है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात की जाए तो टीम इंडिया भारी पड़ी है. अब तक दोनों देशों के बीच 15 टी-20 मैच खेले गए हैं. जिनमें भारत ने 9 और दक्षिण अफ्रीका ने 6 मुकाबले जीते हैं. इस दौरान दोनों देशों के बीच कोई भी मैच टाई या अनिर्णित नहीं रहा. इन आंकड़ों से पता चलता है कि टी-20 सीरीज में भारत के आगे साउथ अफ्रीका की राह आसान नहीं होगी.

टी-20 सीरीज जीतने में भारत आगे
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 6 बार टी-20 सीरीज खेली गई है. जिसमें एक मैच से लेकर 3 मैच की सीरीज शामिल है. भारत ने टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2006-07, 2010-11 और 2017-18 में हराया था. जबकि साउथ अफ्रीका ने 2011-12 और 2015-16 की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को पटखनी दी. इस दौरान दोनों देशों के बीच 2019-20 में खेली गई टी-20 सीरीज ड्रॉ रही. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज पहली बार खेली जाएगी.

हाईएस्ट टोटल में साउथ अफ्रीका आगे
टी-20 में दोनों देशों के बीच एक मैच में हाईएस्ट टोटल की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका की टीम भारत से आगे है. दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ टी-20 मैच में 2 बार 200 से ज्यादा रन बना चुकी है. 30 मार्च 2012 को जोहान्सबर्ग में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट पर 219 रन बनाए थे. वहीं 2 अक्टूबर 2015 को धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट पर 200 रन बनाए. भारत अब तक सिर्फ एक बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ 200 रन का आंकड़ा पार कर पाया है. 18 फरवरी 2018 को जोहान्सबर्ग में हुए टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 203 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें

IND vs SA: दिल्ली में होने वाला पहला टी20 होगा हाउसफुल, बुजुर्ग दर्शकों को मिलेगी खास सुविधा

IND v SA सीरीज से तय होगी T20 वर्ल्ड कप की टीम! कौन होगा बैकअप ओपनर और मिडिल ऑर्डर में किसका कटेगा टिकट?

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
मौजूदा समय में दोनों टीमों में ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं है जो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो. भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा 362 रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं. उनके अलावा सुरेश रैना ने 339, विराट कोहली ने 254, शिखर धवन ने 233 और एमएस धोनी ने 204 रन बनाए.

दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की ओर से भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 295 रन जेपी डुमिनी ने बनाए हैं. उनके अलावा एबी डिवीलियर्स 208, फरहान बेहरदीन ने 146, फॉफ डु्प्लेसी ने 143 और जैक्स कैलिस ने 140 रन बनाए. अब इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी रिटायर हो गए हैं. जबकि फाफ डुप्लेसी, रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.

Tags: Ind vs sa, India, South africa

image Source

Enable Notifications OK No thanks