IND vs SA: ऋषभ पंत बोले- कप्तानी मिलना शानदार अहसास, पूरे जज्बे से निभाऊंगा जिम्मेदारी


नई दिल्ली. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 की शुरुआत से सिर्फ 1 दिन पहले भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है. पंत ने कहा कि वह जज्बे के साथ इस जिम्मेदारी को निभाएंगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाए गए पंत को उस समय टीम की कप्तानी मिली, जब कप्तान लोकेश राहुल सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले ग्रोइन की चोट के कारण बाहर हो गए. नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज से आराम दिया गया है.

ऋषभ पंत ने पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘यह काफी अच्छा अहसास है, हालांकि यह जिम्मेदारी अच्छे हालात में नहीं मिली. मुझे भी यह खबर एक घंटा पहले ही मिली, इसलिए अभी इस अहसास से गुजर रहा हूं.’

इसे भी देखें, केएल राहुल और कुलदीप यादव चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर, ऋषभ पंत संभालेंगे कमान

दिल्ली के इस क्रिकेटर ने कहा, ‘मैं अब तक इस सूचना को पचा नहीं पाया हूं. यह मौका मिलना शानदार अहसास है, विशेषकर अपने शहर में.’ पंत पिछले दो सीजन से इंडियन प्रीमियर लीग में टीम दिल्ली कैपिटल्स की अगुआई कर रहे हैं. हाल में संपन्न आईपीएल के दौरान पंत ने अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर प्रयोग भी किया था.

स्पिनर्स के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन
यह पूछने पर कि क्या वह अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव जारी रखेंगे, पंत ने कहा, ‘मेरा बल्लेबाजी क्रम हालात पर निर्भर करेगा. इन हालात में लगातार बदलाव वाला बल्लेबाजी क्रम नहीं हो सकता क्योंकि हम स्पिनरों के खिलाफ काफी खेलते हैं लेकिन अगर हमें बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की जरूरत होगी तो हम ऐसा करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘एक कप्तान के रूप में इससे मुझे काफी मदद मिलेगी. जब आप लगातार काफी समय तक एक जैसी चीज करते हो तो आपमें सुधार होता है और आप इससे सीखते हो और मुझे लगता है कि इससे मुझे मदद मिलेगी.’

IPL में कप्तानी करने का मिलेगा फायदा
24 साल के पंत का मानना है कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी से काफी मदद मिलेगी. मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो अपनी गलतियों से सीखता है.’ बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव भी मंगलवार को नेट पर बल्लेबाजी करते हुए दाएं हाथ में चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें

मिताली राज ने 22 गज की पट्टी पर ‘राज’ को दिया विराम, क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

IND vs SA, 1st T20: दिल्ली की गर्मी खिलाड़ियों को सताएगी, जानें पिच से किसे मिलेगी मदद?

काफी बदलाव होंगे

पंत ने कहा, ‘बल्लेबाजी क्रम में अधिक बदलाव नहीं होगा. केल राहुल को पारी का आगाज करना था तो एक बदलाव होगा. हमारे पास काफी सलामी बल्लेबाज नहीं हैं इसलिए आपको पता है कि यह बदलाव क्या होगा.’ पंत के मुताबिक, ‘टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम में काफी बदलाव की उम्मीद की जा सकती है.’ उन्होंने कहा, ‘एक टीम के रूप में हमने निश्चित लक्ष्यों के बारे में सोचा है जो हमें हासिल करने हैं. हम लगातार उन पर काम कर रहे हैं. हम विश्व कप के बारे में सोच रहे हैं. आगामी दिनों में आपको काफी बदलाव देखने को मिलेंगे.’

Tags: Ind vs sa, KL Rahul, Kuldeep Yadav, Rishabh Pant, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks